शिरडी में महाराष्ट्र बीजेपी का दो दिवसीय अधिवेशन, सीएम देवेंद्र फडणवीस ने जानें क्या कहा?
Maharashtra News: महाराष्ट्र बीजेपी के महाधिवेशन में प्रदेश अध्यक्ष चंद्रशेखर बावनकुले समेत कई नेता और मंत्री शामिल हुए. रविवार को दूसरी बैठक होगी.
Maharashtra BJP Meeting: महाराष्ट्र बीजेपी की ओर से शिरडी में शनिवार (11 जनवरी) से दो दिवसीय राज्य कार्यकारिणी की बैठक बुलाई गई. बीजेपी पदाधिकारियों के राज्य सम्मेलन पर महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि हमारी पार्टी के सभी नेता और पार्टी कार्यकर्ता सम्मेलन के लिए इकट्ठा हुए हैं. हम उन्हें धन्यवाद देने के साथ-साथ आगे की दिशा देंगे.
बीड सरपच संतोष देशमुख की हत्या पर भी उन्होंने प्रतिक्रिया दी. सीएम ने कहा, "सरकार यह सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध है कि आरोपियों को कड़ी से कड़ी सजा मिले.''
Shirdi: On the state convention of BJP's office-bearers, Maharashtra Chief Minister Devendra Fadnavis says, "All our party leaders and party workers have gathered for the convention. We will also thank them and give them the direction ahead..."
— ANI (@ANI) January 11, 2025
On Beed Sarpach Santosh Deshmukh's… pic.twitter.com/yCToXPlvN5
प्रदेश अध्यक्ष चंद्रशेखर बावनकुले समेत कई नेता हुए शामिल
बीजेपी प्रदेश महाधिवेशन की पूर्व संध्या पर शिरडी में मंत्रियों, प्रदेश पदाधिकारियों, जिला अध्यक्षों और मोर्चा प्रदेश अध्यक्षों की बैठक हुई. इसमें प्रदेश अध्यक्ष चंद्रशेखर बावनकुले, राष्ट्रीय महासचिव विनोद तावड़े, राष्ट्रीय सह संगठन मंत्री शिवप्रकाश, राष्ट्रीय सचिव पंकजा मुंडे, प्रदेश संगठन पर्व प्रभारी रविंद्र चव्हाण सहित बैठक में आमंत्रित सभी लोग उपस्थित रहे.
निकाय चुनावों के लिए पूरी तरह तैयार बीजेपी!
विधानसभा चुनावों में भारी जीत के बाद बीजेपी राज्य में आगामी स्थानीय निकाय चुनावों के लिए पूरी तरह तैयार है. दो दिवसीय बैठक में बीजेपी इस मिनी विधानसभा चुनाव के तैयारी का चुनावी बिगुल फूकेंगी और रविवार को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा की मौजूदगी में महाविजय 3.0 अभियान की शुरुआत करेगी.
12 जनवरी को दूसरी बैठक होगी
मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने शाम सभी बीजेपी जिला अध्यक्षों और राज्य पदाधिकारियों के साथ बैठक की. उन्होंने बीजेपी के सभी नवनिर्वाचित विधायकों और मंत्रियों के साथ बातचीत की. रविवार को दूसरी बैठक होगी. रविवार को बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष चंद्रशेखर बावनकुले सुबह करीब 10 बजे पहले सत्र की शुरुआत करेंगे. दूसरे सत्र में मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस विधानसभा चुनावों में जीत के लिए महाराष्ट्र के लोगों को बधाई देने के लिए प्रस्ताव पेश करेंगे.
सत्र का समापन केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के भाषण से होगा. विधानसभा चुनावों में निर्णायक जनादेश मिलने के बाद, महाराष्ट्र बीजेपी राज्य में 27 नगर निगमों में अपने प्रभावशाली प्रदर्शन को दोहराने के लिए रणनीति बनाने पर ध्यान केंद्रित करेगी.
ये भी पढ़ें: Maharashtra HSC Admit Card 2025: महाराष्ट्र बोर्ड ने 12वीं कक्षा के एडमिट कार्ड किए जारी, यहां से करें डाउनलोड