(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Maharashtra: संभाजी भिडे के खिलाफ कार्रवाई की मांग पर फडणवीस बोले- 'वो हिंदुत्व के लिए काम करते हैं लेकिन...'
Maharashtra Politics: संभाजी भिडे के खिलाफ महात्मा गांधी को लेकर उनकी कथित टिप्पणी पर कांग्रेस विधायक कार्रवाई की मांग कर रहे हैं. इस पर विधानसभा में डिप्टी सीएम फडणवीस ने बयान दिया.
Mumbai News: महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस ने बुधवार को कहा कि राष्ट्रीय हस्तियों का अपमान बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और हिंदुत्व विचारक वी डी सावरकर का 'अपमान' करने को लेकर कांग्रेस के मुखपत्र के खिलाफ कार्रवाई की घोषणा की. कांग्रेस विधायकों ने बुधवार को महात्मा गांधी के बारे में कथित विवादास्पद टिप्पणी को लेकर दक्षिणपंथी कार्यकर्ता संभाजी भिडे के खिलाफ कार्रवाई की मांग की.
डिप्टी सीएम फडणवीस ने विधानसभा में कहा कि भिडे के खिलाफ अमरावती में मामला दर्ज किया गया है और पुलिस उनकी आवाज के नमूने लेगी. महाराष्ट्र के गृह विभाग का प्रभार संभाल रहे फडणवीस ने कहा, ‘‘अमरावती पुलिस ने संभाजी भिडे के खिलाफ मामला दर्ज किया है. राष्ट्रीय हस्तियों का अपमान बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.’’ पुलिस ने कहा कि पिछले हफ्ते एक भाषण के दौरान महात्मा गांधी के बारे में कथित तौर पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने को लेकर श्री शिव प्रतिष्ठान हिंदुस्तान संगठन के संस्थापक भिडे के खिलाफ एक प्राथमिकी दर्ज की गई है. भिडे को अभी गिरफ्तार नहीं किया गया है.
देवेंद्र फडणवीस ने कहा, ‘‘भिडे ने (अपने संगठन के) एक कार्यकर्ता को 'द कुरान एंड द फकीर' किताब का विवादास्पद हिस्सा पढ़ने को कहा. उस बैठक की कोई रिकॉर्डिंग उपलब्ध नहीं है, इसलिए पुलिस (भिडे की) आवाज के नमूने लेगी.’’ उन्होंने कहा कि भिडे हिंदुत्व के लिए काम करते हैं लेकिन महात्मा गांधी के बारे में टिप्पणी बर्दाश्त नहीं की जाएगी. फडणवीस ने कहा, ‘‘इसी तरह, वी डी सावरकर के बारे में आपत्तिजनक लेखन को लेकर कांग्रेस के मुखपत्र 'शिदोरी' के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी और मामला दर्ज किया जाएगा.’’
महात्मा गांधी पर भिडे की टिप्पणी का मुद्दा विधानसभा में कांग्रेस विधायक पृथ्वीराज चव्हाण ने उठाया और निंदा प्रस्ताव स्वीकार करने की मांग की. लेकिन विधानसभाध्यक्ष राहुल नार्वेकर ने इस मांग को खारिज कर दिया. कांग्रेस की एक अन्य विधायक यशोमती ठाकुर ने सदन को बताया कि भिडे के समर्थकों ने उन्हें (उनकी गिरफ्तारी की मांग के लिए) धमकी दी.
डिप्टी सीएम ने कहा, ‘‘मैं यशोमती ठाकुर को पूरी सुरक्षा का आश्वासन देता हूं. जिस व्यक्ति ने उन्हें धमकी दी है उसका पता लगाया जाएगा.’’ चव्हाण ने कहा कि उन्हें भी इस मुद्दे पर धमकी मिली है और उस व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया और जमानत दे दी गई.
विधान परिषद में कांग्रेस के सदस्य अशोक जगताप ने भिडे की टिप्पणी की निंदा की और इस मामले पर चर्चा की मांग की. उन्होंने कहा कि भिडे ने पहले भी विवादास्पद टिप्पणी की थी और सवाल किया कि उन्हें अब तक गिरफ्तार क्यों नहीं किया गया है.