Maharashtra Assembly Elections: महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव से पहले दही हांडी उत्सव की धूम है. बीजेपी की तरफ से मंगलवार (27 अगस्त) को मुंबई की वर्ली विधानसभा चुनाव क्षेत्र में इस उत्सव का आयोजन किया गया. महाराष्ट्र के डिप्टी CM देवेंद्र फडणवीस ने दही हांडी फोड़ी. इस दौरान एबीपी न्यूज़ से बातचीत में उन्होंने जीत का दावा करते हुए कहा कि 2024 विधानसभा चुनाव की हांडी भी हम फोड़ेंगे.


इस महोत्सव के दौरान फडणवीस ने एबीपी न्यूज़ से बातचीत में कहा, ''जो श्रीकृष्ण भगवान को मानते हैं, वही आनेवाले विधानसभा चुनाव की हांडी फोड़ेंगे. आनेवाले समय में महायुति ही विधानसभा चुनाव जीतेगी.''  उन्होंने कहा, ''मालवण में जो छत्रपति शिवाजी महाराज की प्रतिमा की घटना हुई उसे लेकर राजनीति बंद होनी चाहिए.'' उन्होंने उससे भी बढ़कर प्रतिमा स्थापित करने का आश्वासन दिया.


बता दें कि वर्ली विधानसभा सीट से उद्धव ठाकरे के बेटे आदित्य ठाकरे विधायक हैं. कार्यक्रम में महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस के अलावा बीजेपी मुंबई अध्यक्ष आशीष शेलार और विधायक प्रवीण दरेकर शामिल हुए. इस कार्यक्रम में छत्रपति शिवाजी महाराज ने अफजल खान का वध किया ,जिसे दही हांडी कार्यक्रम में नाटक के रुप में मंचन किया गया. 


केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने उद्धव ठाकरे को अफजल खान गैंग करके संबोधित किया था, इसलिए यह आदित्य ठाकरे के विधानसभा क्षेत्र में यह खास कार्यक्रम का आयोजित किया गया.


बीजेपी के मंच पर MNS नेता 


महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (MNS) के नेता संदीप देशपांडे और संतोष धुरी बीजेपी के मंच पर दिखे. लोकसभा चुनाव के वक्त एमएनएस ने एनडीए का समर्थन किया था लेकिन विधानसभा चुनाव को लेकर पहले ही पार्टी प्रमुख राज ठाकरे ने अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है. फिर भी बीजेपी के मंच पर मनसे के नेता दिखने के बाद सियासी गलियारों में ये सवाल किए जा रहे हैं कि क्या राज ठाकरे एनडीए में शामिल होंगे?


ये भी पढ़ें: Maharashtra Politics: रामदास अठावले बोले- 'महायुति फोड़ेगी MVA की हांडी...', NDA के सामने रखी इतनी सीटों की डिमांड