Devendra Fadnavis On Mahayuti: महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव को लेकर सियासी हलचल धीरे-धीरे बढ़ती जा रही है. इस बीच राज्य के डिप्टी सीएम और बीजेपी नेता देवेंद्र फडणवीस ने गठबंधन के नेताओं को नसीहत दी है. उन्होंने कहा है कि गठबंधन के नेता एक दूसरे के खिलाफ न बोलें. उन्होंने साफ तौर से संदेश देने की कोशिश की है कि अगर महायुति में हैं तो हमें कुछ समझौता करना होगा.
डिप्टी सीएम फडणवीस ने कहा, ''मैं अपने नेताओं और प्रवक्ता (महायुति) से अनुरोध करना चाहता हूं कि एक-दूसरे के खिलाफ न बोलें, सभी का सम्मान करें और कोई भ्रम पैदा न करें.''
हमें महायुति में कुछ समझौता करना होगा- फडणवीस
उन्होंने आगे कहा, ''अगर आपको कोई समस्या है तो हम 'युति' में हैं. एकनाथ शिंदे, अजित पवार और मेरे साथ बात करें. हमें महायुति में कुछ समझौता करना होगा. विपक्ष अपने बीच समझौता करने के लिए तैयार है, इसलिए हमें भी साथ चलना होगा. अगर आपको कोई चीज़ पसंद नहीं है तो उसे मुद्दा न बनाएं.''
बता दें कि महाराष्ट्र में इसी साल विधानसभा चुनाव होने हैं. लोकसभा चुनाव के बाद राज्य की सभी पार्टियां विधानसभा चुनाव पर फोकस कर रही है. ऐसा माना जा रहा है कि आगामी महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में सीटों पर दावों को लेकर महायुति सहयोगियों के बीच खींचतान जारी है. कुछ दिन पहले ही एनसीपी की स्टेट यूनिट के अध्यक्ष सुनील तटकरे ने कहा था कि बीजेपी, शिवसेना और एनसीपी मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और दोनों डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस और अजित पवार के नेतृत्व में चुनाव लड़ेंगे.
उन्होंने महायुति से एनसीपी को बाहर रखने की खबरों पर कहा था कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह और पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा समेत बीजेपी के शीर्ष नेतृत्व ने स्पष्ट कर दिया है कि एनसीपी महाराष्ट्र में महागठबंधन का अभिन्न अंग होगी. तीनों दलों के बीच सीटों का बंटवारा शांतिपूर्ण तरीके से होगा.
बता दें कि लोकसभा चुनाव 2024 में महायुति का प्रदर्शन बहुत अच्छा नहीं रहा था. महायुति को राज्य की 48 सीटों में से 17 सीटों पर जीत मिली थी. वहीं, महाविकास अघाड़ी को 30 सीटों पर सफलता हासिल हुई, जबकि एक सीट निर्दलीय उम्मीदवार के खाते में गई थी.
ये भी पढ़ें:
महाराष्ट्र के बारामती में एक साथ पवार परिवार! एक बैनर पर शरद पवार और अजित पवार, पोस्टर वायरल