Eknath Shinde News: महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने रामेश्वर नाइक को मुख्यमंत्री राहत कोष का प्रमुख नियुक्त किया है. नाइक ने महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम और शिवसेना अध्यक्ष एकनाथ शिंदे के करीबी माने जाने वाले मंगेश चिवटे की जगह ली है.
चिवटे को एकनाथ शिंदे ने मुख्यमंत्री बनने के बाद जून 2022 में मुख्यमंत्री राहत कोष का प्रमुख नियुक्त किया था. नाइक पूर्ववर्ती सरकार में उप-मुख्यमंत्री के चिकित्सा सहायता प्रकोष्ठ के प्रमुख थे. उस समय फडणवीस उप-मुख्यमंत्री थे.
मुख्यमंत्री राहत कोष प्राकृतिक आपदाओं या दुर्घटनाओं में मृत्यु होने पर या गंभीर बीमारियों के इलाज के लिए पात्र परिवारों और व्यक्तियों को सहायता प्रदान करता है.
14 दिसंबर तक हो सकता है कैबिनेट विस्तार
देवेंद्र फडणवीस ने ये फेरबदल ऐसे समय में किया है जब 14 दिसंबर तक कैबिनेट विस्तार होने की संभावना है. इसी के मद्देनजर फडणवीस बुधवार (11 दिसंबर) को दिल्ली पहुंचे हैं. अजित पवार भी दिल्ली में हैं. हालांकि एकनाथ शिंदे दिल्ली नहीं आए हैं.
शिवसेना को नहीं मिलेगा गृह मंत्रालय?
न्यूज़ एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, एक बीजेपी नेता ने कहा कि शिवसेना को गृह विभाग नहीं मिलेगा और राजस्व विभाग भी उसे दिये जाने की संभावना नहीं है. बता दें कि शिवसेना नेता पार्टी के लिए गृह मंत्रालय मांग रहे हैं.
बीजेपी नेता ने कहा कि शिवसेना को शहरी विकास विभाग मिल सकता है, लेकिन राजस्व विभाग मिलने की संभावना नहीं है. बीजेपी के मुख्मयंत्री समेत 21 -22 मंत्री पद रखने की संभावना है. उन्होंने कहा कि चार-पांच मंत्री पद खाली रखे जा सकते हैं.
महायुति गठबंधन ने विधानसभा चुनाव में 288 में से 230 सीटों पर जीत हासिल की है. पांच दिसंबर को देवेंद्र फडणवीस ने मुख्यमंत्री पद की शपथ ली. नई सरकार में एनसीपी प्रमुख अजित पवार और शिवसेना प्रमुख एकनाथ शिंदे डिप्टी सीएम बने हैं. अब राज्य में मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर मंथन जारी है.
महाराष्ट्र चुनाव में 'वोट जिहाद' जैसे शब्दों के इस्तेमाल की जांच जारी, EC अधिकारी का बड़ा बयान