देवेंद्र फडणवीस की शपथ समारोह का आमंत्रण पत्र आया सामने, देखें बैठक के अंदर का वीडियो
Maharashtra New CM: भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के वरिष्ठ नेता देवेंद्र फडणवीस एक बार फिर महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री बनेंगे. वो गुरुवार को भव्य समारोह में सीएम पद की शपथ लेंगे.
Maharashtra New CM: महाराष्ट्र को नया मुख्यमंत्री मिल गया है. देवेंद्र फडणवीस गुरुवार (5 दिसंबर) को मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे. उनके साथ अजित पवार और एकनाथ शिंदे डिप्टी सीएम की शपथ लेंगे. इस बीच शपथ समारोह के आमंत्रण पत्र की तस्वीर सामने आई है.
इसके मुताबिक कल शाम साढ़े पांच बजे मुंबई के आजाद मैदान में शपथ समारोह होगा. इस ऐतिहासिक मैदान में पीएम मोदी के साथ बीजेपी शासित राज्यों के मुख्यमंत्री मौजूद रहेंगे.
आज बीजेपी विधायक दल की बैठक में फडणवीस के नाम पर मुहर लगी. बीजेपी के वरिष्ठ नेता चंद्रकांत पाटील और सुधीर मुनगंटीवार ने देवेंद्र फडणवीस के नाम का प्रस्ताव रखा. पंकजा मुंडे और प्रविण दरेकर ने अनुमोदन दिया.
VIDEO | #Maharashtra: Devendra Fadnavis (@Dev_Fadnavis) was unanimously elected as party leader in BJP legislature party meeting in Mumbai. No other name was proposed.
— Press Trust of India (@PTI_News) December 4, 2024
(Full video available on PTI Videos - https://t.co/n147TvrpG7) pic.twitter.com/8AFRj1CgLi
नाम का ऐलान होते ही देवेंद्र फडणवीस को बीजेपी नेताओं ने गुलदस्ता देकर बधाई दी. इस दौरान फडणवीस पगड़ी पहने खुश नजर आए. बीजेपी ने विधायक दल की बैठक के लिए केंद्रीय मंत्री निर्मला सीतारमण और विजय रुपाणी को प्रर्यवेक्षक नियुक्त किया था.
फडणवीस तीसरी बार मुख्यमंत्री बनने जा रहे हैं. वो पहली बार अक्टूबर 2014 से पांच साल तक सीएम रहे थे. वो 23 नवंबर 2019 से 28 नवंबर 2019 तक दूसरी बार सीएम रहे थे.
विधायक दल का नेता चुने जाने के बाद देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि हमें एक बड़ा लक्ष्य लेकर चलना है. हम किसी एक को लेकर नहीं चल रहे हैं, हम सभी को साथ लेकर चल रहे हैं. महाराष्ट्र को आगे ले जाने के लिए हम तैयार हैं.
उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और अजित पवार का दिल से धन्यवाद प्रकट करता हूं.
अमित शाह से मुलाकात में एकनाथ शिंदे ने क्या मांगकर सबको चौंकाया? जानें पूरी बात