Devendra Fadnavis News: महाराष्ट्र में नई सरकार के गठन के कुछ देर बाद ही मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने एक बड़ा फैसला लिया. सीएम पथ की शपथ ग्रहण करने के बाद सीएम फडणवीस ने चिकित्सा सहायता फाइल पर हस्ताक्षर किया, जिसके जरिए पुणे के एक मरीज को पांच लाख रुपये की मदद पहुंचाने का निर्देश दिया गया. 


मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने के बाद देवेंद्र फडणवीस की अध्यक्षता में पहली कैबिनेट बैठक हुई. इससे पहले ही सीएम ने मुख्यमंत्री सहायता निधि की फाइल पर हस्ताक्षर कर दिए. फाइल पर उन्होंने पुणे के मरीज चंद्रकांत शंकर कुरहाड़े को मुख्यमंत्री चिकित्सा सहायता कोष से पांच लाख की सहायता देने का निर्देश दिया है.


मरीज की पत्नी ने सरकार से मांगी थी मदद
गौरतलब है कि चंद्रकांत कुरहाड़े की पत्नी ने अस्थि मज्जा प्रत्यारोपण (Bone Marrow Transplant) के लिए महाराष्ट्र सरकार से मदद मांगी थी और मुख्यमंत्री सहायता कोष से वित्तीय सहायता का अनुरोध किया था.


'सभी वादे पूरे करेंगे'- सीएम देवेंद्र फडणवीस
सीएम देवेंद्र फडणवीस ने प्रेस से बात करते हुए कहा, "पिछले ढाई साल में हमने महाराष्ट्र के विकास के लिए काम किया है और आगे भी नहीं रुकेंगे, इसी दिशा में काम करते रहेंगे. विकास की दिशा और रफ्तार यही रहेगी, केवल हमारी भूमिकाएं बदली हैं. हम सभी अब भी मिल कर महाराष्ट्र को बेहतर बनाने के निर्णय लेंगे. अपने घोषणा पत्र में जो हमने वादे किए थे, उन पर तुरंत काम शुरू होगा."


सरकार गठन में देरी के सवाल पर सीएम देवेंद्र फडणवीस ने कहा, "मुझे नहीं लगता सरकार बनाने में कोई देरी हुई है. इससे पहले साल 2004 में भी चुनावी नतीजों के 12-13 दिन बाद नई सरकार बनी थी. साल 2009 में भी 9 दिन बाद सरकार का गठन हुआ. हमें यह समझना होगा कि जब भी गठबंधन की सरकार बनती है तो बहुत से फैसले लेने होते हैं. अलायंस की सरकार में कई तरह के विचार-विमर्श किए जाते हैं."


यह भी पढ़ें: Watch: पीएम मोदी से इस खास अंदाज में मिले एकनाथ शिंदे, राज्यपाल भी मुस्कुराए