Maharashtra New CM: महाराष्ट्र में महायुति ने मुख्यमंत्री पद पर फैसला ले लिया है. बीजेपी के वरिष्ठ नेता देवेंद्र फडणवीस तीसरी बार राज्य के मुख्यमंत्री बनेंगे. उनके नाम पर बीजेपी विधायक दल की बैठक में बुधवार (4 दिसंबर) को मुहर लगी. इसके बाद खुश नजर आए फडणवीस ने कहा कि मैं सभी को धन्यवाद देता हूं कि उन्हें चुना गया है.
उन्होंने कहा कि चुनाव में एक बात सबके सामने रखी, एक हैं तो सेफ हैं. फडणवीस ने कहा कि हम एकजुट हैं. महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और अजित पवार का दिल से धन्यवाद प्रकट करता हूं. फडणवीस ने कहा कि हम किसी एक को लेकर नहीं चल रहे हैं. हमें सभी को लेकर चलना है.
कुछ चीजें हमारी इच्छा के विपरीत होंगी- फडणवीस
देवेंद्र फडणवीस ने कहा, ''हमें संविधान में अंबेडकर जी ने जो अधिकार दिया है, वो हमारे लिए बहुत बड़ा है. आज नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में या भारत तैयार हो रहा है. इतना बड़ा जनादेश हमें जनता ने दिया है, महाराष्ट्र को आगे ले जाने के लिए हम तैयार हैं. जनता का बहुत धन्यवाद.''
उन्होंने आगे कहा, ''मैं आप सभी को बताना चाहता हूं कि आने वाले दिनों में कुछ चीजें हमारी इच्छा के अनुरूप होंगी और कुछ चीजें हमारी इच्छा के विपरीत होंगी, लेकिन हम सभी को राज्य और देश के व्यापक हित में काम करना होगा. हम महाराष्ट्र की सभी अपेक्षाओं को पूरा करने का प्रयास करेंगे. अंत में मैं प्रधानमंत्री मोदी को धन्यवाद देता हूं.''
सीएम पद पर था सस्पेंस
बता दें कि महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव रिजल्ट की घोषणा 23 नवंबर को हुई थी. इस चुनाव में बीजेपी, एकनाथ शिंदे की शिवसेना और अजित पवार की एनसीपी ने प्रचंड जीत हासिल की. इसके बाद से ही मुख्यमंत्री पद को लेकर सस्पेंस बढ़ गया. माना गया कि कार्यवाहक मुख्यमंत्री शिंदे एक बार फिर मुख्यमंत्री की कुर्सी चाहते हैं. हालांकि उन्होंने साफ किया कि बीजेपी आलाकमान पर उन्होंने सीएम को लेकर फैसला छोड़ दिया है.
अब देवेंद्र फडणवीस को बीजेपी ने कमान दी है. इसके बाद अब देवेंद्र फडणवीस, एकनाथ शिंदे और अजित पवार आज राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन से मुलाकात करेंगे. यहां तीनों नेता सरकार बनाने का दावा पेश करेंगे.
देवेंद्र फडणवीस की शपथ समारोह का आमंत्रण पत्र आया सामने, देखें बैठक के अंदर का वीडियो