Chhatrapati Shivaji Maharaj Memorial News: उत्तर प्रदेश के आगरा में जिस जगह पर मुगल बादशाह औरंगजेब ने छत्रपति शिवाजी महाराज को नजरबंद किया था, वहां छत्रपति शिवाजी महाराज का भव्य स्मारक बनेगा. मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने इसे लेकर इच्छा जाहिर की थी. महाराष्ट्र सरकार की ओर से इस संबंध में शुक्रवार (21 मार्च) को GR निकाला गया. 


बीते दिनों एक सभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा था कि आगरा में जिस जगह पर छत्रपति शिवाजी महाराज को नजरबंद किया गया वहां उनका एक भव्य स्मारक बनना चाहिए. शुक्रवार को महायुति सरकार ने औपचारिक तौर पर एक GR निकाला है और इस बात की औपचारिक घोषणा की है कि महाराष्ट्र सरकार आगरा में उस स्थान को अधिग्रहित करेगी और वहां पर छत्रपति शिवाजी महाराज का भव्य स्मारक बनाया जाएगा.


महाराष्ट्र सरकार से जारी GR में क्या?


महाराष्ट्र में देवेंद्र फडणवीस के नेतृत्व वाली सरकार की ओर से जारी किए गए GR में बताया गया है कि मुगलों द्वारा छत्रपति शिवाजी महाराज को कैद किया गया लेकिन वे अपनी बुद्धिमत्ता और चातुर्य से कैद से निकलकर वापस महाराष्ट्र लौटे. महाराष्ट्र के लोग जब उस जगह का दौरा करते हैं तो उन्हें कोई भी स्मारक या प्रतीक नजर नहीं आता. छत्रपति शिवाजी महाराज महाराष्ट्र के लिए आराध्य देवता हैं. महाराष्ट्र के पर्यटन विभाग की तरफ से इस परियोजना के लिए आवश्यक निधि आवंटित की जाएगी.


औरंगजेब की कब्र हटाने को लेकर विवाद


महाराष्ट्र सरकार की ओर छत्रपति शिवाजी महाराज का भव्य स्मारक बनाने का फैसला ऐसे समय में आया है, जब मुगल बादशाह औरंगजेब की कब्र हटाने को लेकर महाराष्ट्र में विवाद चल रहा है. नागपुर में सोमवार (17 मार्च) को जमकर बवाल हुआ था. इस दौरान कई गाड़ियों में तोड़फोड़ की गई थी और आगजनी की घटना भी हुई थी. 


मुगल बादशाह औरंगजेब को लेकर विवाद उस समय खड़ा हुआ था, जब सपा विधायक अबू आजमी ने मुगल शासक औरंगजेब की तारीफ की थी, उन्हें विधानसभा सत्र से निलंबित भी किया गया था.