महाराष्ट्र में कब होगा सीएम देवेंद्र फडणवीस की कैबिनेट का विस्तार, तय हो गई तारीख?
Maharashtra Cabinet Expansion: महाराष्ट्र में देवेंद्र फडणवीस सरकार में किसे कौन सा मंत्रालय दिया जाएगा, यह मंत्रिमंडल के विस्तार के बाद ही तय होगा जिसकी तारीख भी लगभग तय हो गई है.
Maharashtra News: महाराष्ट्र में सरकार के गठन के बाद अब विभागों के बंटवारे और कैबिनेट के विस्तार पर चर्चा शुरू हो गई है. देवेंद्र फडणवीस (Devendra Fadnavis) के नेतृत्व वाली सरकार 11 दिसंबर को कैबिनेट का विस्तार कर सकती है. पीटीआई के मुताबिक सूत्रों ने बताया कि पूर्ववर्ती एकनाथ शिंदे (Eknath Shinde) सरकार की तरह अजित पवार के पास वित्त और बीजेपी के पास गृह विभाग रह सकता है.
सूत्रों की मानें तो शिंदे गुट वाली शिवसेना को शहरी विकास के अलावा राजस्व विभाग भी दिया जा सकता है. ऐसा बताया जाता है कि एकनाथ शिंदे ने गृह विभाग की भी मांग की थी. महाराष्ट्र की कैबिनेट में अधिकतम 43 मंत्री हो सकते हैं जिसमें सीएम भी शामिल होते हैं.
महायुति गठबंधन में बीजेपी सबसे बड़ी पार्टी है तो इसे 21-22 मंत्रालय मिल सकता है. दूसरी बड़ी पार्टी शिवसेना के पास 11-12 विभाग जा सकते हैं जबकि एनसीपी को 9-10 विभाग दिया जा सकता है. बीजेपी के एक वरिष्ठ नेता ने बताया कि कितने मंत्री शपथ लेंगे, इस पर फैसला एक-दो दिन में हो जाएगा.
नए विधायकों को जल्द दिलाई जाएगी शपथ
सबसे पहले नवनिर्वाचित विधायकों को प्रो-टेम स्पीकर कालीदास कोलाम्बकर शपथ दिलाएंगे. उन्हें शनिवार को शुरू हो रहे विधानसभा के तीन दिवसीय विशेष सत्र में शपथ दिलाई जाएगी. स्पीकर का चुनाव 9 दिसंबर को किया जाएगा. इसके बाद नई सरकार के लिए विश्वास प्रस्ताव लाया जाएगा. फिर राज्यपाल विधानसभा के दोनों सत्रों को संबोधित करेंगे.
इसी महीने के मध्य में शुरू होगा विधानसभा का शीतकालीन सत्र
विधानसभा के शीतकालीन सत्र की शुरुआत 16 दिसंबर को नागपुर में होगी. महाराष्ट्र में 23 नवंबर को नतीजे आने के 12 दिनों के बाद सरकार का गठन हुआ है. पिछले विधानसभा का कार्यकाल 26 नवंबर को ही समाप्त हो गया था लेकिन महायुति ने बहुमत हासिल करने के बाद सरकार बनाने में 10 दिन से ज्यादा समय ले लिया. तमाम संशयों को समाप्त करते हुए एकनाथ शिंदे ने भी डिप्टी सीएम पद की शपथ ले ली.
ये भी पढ़ें- Exclusive: सीएम देवेंद्र फडणवीस बोले, 'महाराष्ट्र में महायुति की जीत में हिंदुत्व का...'