Devendra Fadnavis Latest News: महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस (Devendra Fadnavis) को बीजेपी द्वारा राष्ट्रीय अध्यक्ष का पद दिया जा सकता है. इसको लेकर चर्चाएं भी तेज हो गई हैं. जेपी नड्डा के मंत्री बनने के बाद बीजेपी के अगले अध्यक्ष की रेस में फडणवीस का नाम सबसे आगे हैं. इस पर महाराष्ट्र बीजेपी के नेता और मंत्री चंद्रकांत पाटील (Chandrakant Patil) का बयान आया है.


एबीपी माझा के मुताबिक चंद्रकांत पाटील ने कहा कि अगर फडणवीस राष्ट्रीय अध्यक्ष बनते हैं, तो हम सभी खुश होंगे.  देवेंद्र फडणवीस में राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने के गुण हैं. पुणे में मीडिया से बातचीत में चंद्रकांत पाटील ने कहा, ''मैं मीडिया की बहुत सारी खबरें जानता हूं. यदि देवेंद्र फडणवीस राष्ट्रीय अध्यक्ष बनते हैं तो हम सभी खुश हैं, उनमें वो सभी गुण हैं.''


उद्धव ठाकरे ज्यादा ही गुस्सा दिखा रहे हैं- चंद्रकांत पाटील
वहीं, चंद्रकांत पाटील ने भी उद्धव ठाकरे पर निशाना साधा है. चंद्रकांत पाटील ने कहा, हाल के दिनों में उद्धव जी ज्यादा गुस्सा जाहिर कर रहे हैं. लोगों को वही बात कहनी चाहिए लेकिन ठीक से कहनी चाहिए. उद्धव ठाकरे ने जो कहा उस पर प्रतिक्रिया आम जनता की तरफ से आएगी. एकनाथ शिंदे ने आपको धोखा दिया कि आप अन्याय कर रहे हैं. पालघर में साधुओं की हत्या एक वास्तविक मोड़ थी.


फडणवीस ने संगठन के लिए काम करने की जताई थी इच्छा
लोकसभा चुनाव में हार के बाद सुजय विखे विधानसभा के मैदान में उतरेंगे. संगमनेर या राहुरी से लड़ने की तैयारी की चर्चा है. इस बारे में चंद्रकांत पाटील ने कहा, ''यह पार्टी तय करेगी कि सुजय विखे विधानसभा लड़ेंगे या नहीं.'' लोकसभा चुनाव में हार के बाद देवेंद्र फडणवीस ने राज्य सरकार में सभी जिम्मेदारियां छोड़कर बीजेपी संगठन के लिए काम करने की इच्छा जताई थी. फडणवीस ने पार्टी नेताओं से कहा था कि वह महाराष्ट्र में पार्टी संगठन का पुनर्निर्माण करना चाहते हैं. इसके लिए मुझे राज्य सरकार की सभी जिम्मेदारियों से मुक्त कर दिया जाए.


ये भी पढ़ें- महिला मतदाताओं को लुभाने के लिए सीएम एकनाथ शिंदे ने बनाया प्लान, कार्यकर्ताओं को दिए ये निर्देश