Ladki Bahin Yojana: महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने राज्य विधानसभा में गुरुवार (19 दिसंबर) को कहा कि ‘लाडकी बहिन’ समेत सभी मौजूदा योजनाएं जारी रहेंगी. उन्होंने ये भी कहा कि ‘लाडकी बहिन’ योजना के तहत महिलाओं को दी जाने वाली सहायता की दिसंबर की किस्त महीने के अंत तक जमा कर दी जाएगी.
महाराष्ट्र के सीएम देवेंद्र फडणवीस ने विधानसभा में विपक्ष पर हमला बोलते हुए कहा, ''लोकसभा चुनाव के दौरान विपक्ष की ओर से फैलाये गये झूठे विमर्श को हमने राज्य विधानसभा चुनाव में ध्वस्त कर दिया.''
विपक्ष जनादेश को स्वीकार करे- देवेंद्र फडणवीस
मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने गुरुवार को विधान सभा में आक्रामक रुख अपनाते हुए कहा, ''हाल के राज्य चुनावों के दौरान BJP के नेतृत्व वाले गठबंधन ने लोकसभा चुनाव अभियान में विपक्ष की ओर से फैलाए गए फेक नैरेटिव को ध्वस्त कर दिया.'' उन्होंने विपक्ष से आत्मचिंतन करने और लोगों के जनादेश को स्वीकार करने के लिए कहा.
सीएम फडणवीस ने महाभारत का किया जिक्र
सीएम फडणवीस ने महाभारत का हवाला देते हुए कहा, ''वह आधुनिक समय के 'अभिमन्यु' थे जो 'चक्र-व्यूह' को तोड़ना जानते हैं. उन्होंने यह भी आश्वासन दिया कि महिलाओं के लिए प्रमुख 'लाडकी बहिन' योजना सहित सरकार की सभी चल रही योजनाएं जारी रहेंगी. 20 नवंबर के विधानसभा चुनावों में BJP के नेतृत्व वाली महायुति की भारी जीत के बाद नागपुर में राज्य विधानमंडल का शीतकालीन सत्र चल रहा है.
महाराष्ट्र में 15 दिसंबर को देवेंद्र फडणवीस मंत्रिमंडल का विस्तार किया गया था. महायुति की नई सरकार में 39 मंत्री बनाए गए. इसमें 19 मंत्री बीजेपी के कोटे से, एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली शिवसेना से 11 मंत्री जबकि एनसीपी अजित पवार के कोटे से 9 मंत्री बनाए गए. सीएम और दो डिप्टी सीएम को मिलाकर मंत्रिपरिषद में कुल 42 सदस्य हैं. महायुति गठबंधन ने राज्य की 288 सीट में से 230 सीट जीतकर सत्ता हासिल की. इस गठबंधन में शामिल बीजेपी 132 सीट के साथ सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी.
ये भी पढ़ें:
'RSS और शिवसेना की विचारधारा एक ही', नागपुर में बोले डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे