फूलों का गुलदस्ता और पुलिस फोर्स की सलामी, CM देवेंद्र फडणवीस ने इसे लेकर दिया बड़ा आदेश
Devendra Fadnavis News: महाराष्ट्र कैबिनेट की बैठक में गुरुवार (02 जनवरी) को मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने फूलों के गुलदस्ते से स्वागत को लेकर एक अहम आदेश जारी किया है.
Maharashtra News: महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री बनने के बाद देवेंद्र फडणवीस नए-नए फैसले ले रहे हैं. महाराष्ट्र में बीजेपी के नेतृत्व वाली महायुति सरकार को एक नई दशा और दिशा देने का प्रयास चल रहा है. महाराष्ट्र कैबिनेट की बैठक में गुरुवार (02 जनवरी) को सीएम देवेंद्र फडणवीस ने एक आदेश जारी किया कि उनके दौरे के दौरान कहीं भी उनका स्वागत फूलों के गुलदस्ते से नहीं किया जाए, जो सरकारी कर्मचारी उनके स्वागत के लिए फूलों के गुलदस्ते लेकर पहुंचते हैं, अब ये औपचारिकता बंद की जाए.
इस आदेश के साथ ही सीएम देवेंद्र फडणवीस (Devendra Fadnavis) ने एक और फैसला लिया है कि उनके दौरे के दौरान एक मुख्यमंत्री के तौर पर अभी तक जो पुलिस बल सलामी देता था, उस प्रथा को भी अब बंद किया जाए.
सीएम देवेंद्र फडणवीस का सराहनीय फैसला!
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के इन फैसलों को सराहनीय कदम माना जा रहा है. केंद्र में बीजेपी सरकार के दौरान नरेंद्र मोदी सरकार के कार्यकाल में इस तरह के कई फैसले देखने को मिले हैं और देवेंद्र फडणवीस का यह फैसला इसका एक हिस्सा माना जा रहा है.
महाराष्ट्र के सभी सरकारी विभागों में पहुंचा आदेश
फिलहाल मुख्यमंत्री के इस फैसले को महाराष्ट्र सरकार ने विभिन्न सरकारी विभागों के कमिश्नरों, कलेक्टरों, पुलिस कमिश्नरों, एसपी, नगर निगम आयुक्तों जैसे सरकारी विभाग के विभिन्न प्रमुखों को आदेश के तौर पर पहुंचा दिया गया है. इसे कड़ाई से पालन करने के लिए निर्देश दिए गए हैं. मुख्यमंत्री के इस आदेश को एक सुरक्षा की दृष्टि से भी देखा जा रहा है.
उधर, महाराष्ट्र कैबिनेट ने किसानों को लेकर एक अहम फैसला लिया है. प्रदेश सरकार 963 किसानों को उनकी जमीन वापस करेगी, जो सरकार द्वारा उनके ऊपर सरकारी बकाया न चुकाए जाने के कारण जब्त कर ली गई थी. चंद्रशेखर बावनकुले ने बताया कि कैबिनेट बैठक में निर्णय लिया है कि 963 किसानों को जमीन वापस की जाएगी, इससे उन्हें राहत भी मिलेगी और उनका भरोसा बढ़ेगा.
ये भी पढ़ें:
बीड सरपंच की हत्या का मामला, संजय राउत बोले, 'यहां जितना खून बहा है उतना बिहार ने भी...'