Maharashtra Crime News: जबरन वसूली मामले में वाल्मीक कराड के पुलिस के सामने आत्मसमर्पण के बाद महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस की प्रतिक्रिया सामने आई है. उन्होंने साफ तौर से कहा है कि बीड में ‘गुंडा राज’ बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. बीड में सरपंच संतोष देशमुख हत्याकांड के मुख्य आरोपी कराड ने मंगलवार (31 दिसंबर) को पुणे के सीआईडी ऑफिस में सरेंडर किया.
कराड पर मस्साजोग गांव के सरपंच संतोष देशमुख की हत्या का मास्टर माइंड होने का आरोप है. 9 दिसंबर को कथित तौर पर सरपंच संतोष देशमुख का अपहरण करके हत्या कर दी गयी थी. आरोप है कि संतोष देशमुख की हत्या के बाद से वाल्मीक कराड फरार था. कराड को पकडने के लिए विधायकों ने मोर्चा निकाला था, इसमें सत्ताधारी विधायकों के साथ-साथ विपक्ष के विधायक और मराठा नेता भी शामिल थे.
वाल्मीक कराड ने वीडियो के जरिए रखा पक्ष
वाल्मीक कराड ने पुणे में सरेंडर करने से पहले एक वीडियो जारी किया है, जिसमें उसने अपना पक्ष रखा है. कराड ने कहा, ''मैंने केज पुलिस स्टेशन में झूठी जबरन वसूली की शिकायत दर्ज की है, मैं सीआईडी कार्यालय पुणे पाषाण में आत्मसमर्पण कर रहा हूं, जबकि मेरे पास पूर्व-गिरफ्तारी शक्तियां हैं.'' वाल्मिक कराड ने खुद साझा किया कि मेरा नाम राजनीतिक कारण से उनके साथ जोड़ा जा रहा है.
कराड अपने कार से CID दफ्तर पहुंचा
इसके बाद वह कार में सवार होकर पुणे स्थित सीआईडी कार्यालय पहुंचा. इस दौरान दफ्तर के बाहर बड़ी संख्या में कार्यकर्ता जमा हो गए हैं. वाल्मीक कराड के सरेंडर के बाद कानून-व्यवस्था बनाए रखने के मद्देनजर इलाके में भारी पुलिस बल तैनात किया गया है.
संतोष देशमुख की हत्या क्यों हुई ?
मस्साजोग में पवनचक्की प्रकल्प को लेकर सुदर्शन घुले नाम के व्यक्ति के साथ सरपंच संतोष देशमुख का विवाद हुआ था, सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक पवनचक्की मामले में सुदर्शन घुले खंडणी को लेकर बार बार मांग कर रहा था. इसी को लेकर सरपंच संतोष देशमुख और सुदर्शन घुले में विवाद का वीडियो वायरल हुआ. बताया जा रहा है कि इसी बाद गुस्से में हत्या को अंजाम दिया गया.
सरपंच हत्याकांड मे कौन-कौन दोषी ?
इस हत्याकांड में अब तक चार आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है. जयराम चाटे, महेश केदार, प्रतीक घुले और विष्णु चाटे को गिरफ्तार किया गया है. मुख्य आरोपी सुदर्शन घुले, कृष्णा अंधाले और सुधीर सांगले फरार है. दो आरोपियों चाटे और केदार को तंबावा गांव से हिरासत में लिया गया, जबकि प्रतीक घुले को स्थानीय अपराध शाखा ने पुणे जिले से हिरासत में लिया. बीड में हाईवे पर विष्णु चाटे का पीछा किया गया और उसे हथकड़ी लगा दी गई लेकिन तीन आरोपी अभी भी फरार हैं.
वाल्मीक कराड कौन है?
सरपंच संतोष की हत्या के पीछे मास्टर माइंड वाल्मीक कराड को माना जा रहा है. वाल्मीक कराड को धनंजय मुंडे का करीबी माना जाता है. कराड जिले के सभी सरकारी और सामाजिक कार्यक्रम देखते हैं. धनंजय मुंडे जब पालकमंत्री थे तो जिले को एक तरह से चलाते थे. दिलचस्प बात यह है कि कराड के खिलाफ पहले भी गंभीर अपराध दर्ज हो चुके हैं.
ये भी पढ़ें:
'राहुल-प्रियंका गांधी को चुनाव में सपोर्ट करने वाले राष्ट्र विरोधी', नितेश राणे का फिर विवादित बयान