Maharashtra: डिप्टी CM फडणवीस के घर को बम से उड़ाने की धमकी, आरोपी के बारे में पता चली चौंकाने वाली बात
Devendra Fadnavis News: आरोपी ने देर रात 2 बजे नागपुर पुलिस कंट्रोल रूम को कॉल कर यह जानकारी दी थी. फिलहाल आरोपी को गिरफ्तार कर उससे पूछताछ की जा रही है.
Nagpur News: नागपुर के एक व्यक्ति ने घर में बिजली गुल होने से नाराज होकर कथित तौर पर उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस (Devendra Fadnavis) के नागपुर स्थित घर को उड़ाने की धमकी दे डाली. इसके बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया. अधिकारियों ने मंगलवार को यह जानकारी दी. नागपुर के पुलिस आयुक्त अमितेश कुमार ने मीडियाकर्मियों को बताया कि नकली बम की धमकी देने वाले अपराधी का पता लगा लिया गया है और उसे जांच के लिए हिरासत में लिया गया है.
अधिकारियों के अनुसार, मंगलवार की तड़के सुबह 2 बजे, नागपुर पुलिस कंट्रोल रूम को एक कॉल मिली, जिसमें बताया गया कि उपमुख्यमंत्री फडणवीस के घर के बाहर एक बम लगाया गया है. इसके बाद फोन करने वाले ने अचानक फोन काट दिया. मौके पर पुलिस की एक टीम और बम निरोधक दस्ते को भेजा गया और वीआईपी घर के अंदर-बाहर पूरी तरह से जांच की गई, लेकिन कुछ भी नहीं मिला. उपमुख्यमंत्री और उनका परिवार फिलहाल मुंबई में हैं.
बिजली गुल होने के कारण दी धमकी
पुलिस की जांच में पता चला कि फोन करने वाला व्यक्ति कान्हान इलाके का है, जहां वह बिजली गुल होने के कारण अंधेरे में रह रहा था और गुस्से में उसने बम की धमकी दी थी. पुलिस आयुक्त अमितेश कुमार ने कहा कि धमकी भरा फोन करने पर शख्स को गिरफ्तार किया गया और उससे पूछताछ की जा रही है.
बता दें कि बीते दिनों महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस की पत्नी अमृता फडणवीस के अनिक्षा जयसिंघानी नाम की डिजाइनर पर FIR दर्ज कराई थी. अमृता फडणवीस ने डिजाइनर के खिलाफ धमकी देने और साजिश के तहत 1 करोड़ की रिश्वत देने का ऑफर करने को लेकर मामला दर्ज कराया था. अमृता फडणवीस ने बताया था कि जब उन्होंने ऑफर स्वीकार नहीं किया तो उन्हें ब्लैकमेल भी किया गया, इस वजह से उन्होंने FIR दर्ज कराई. इस मामले में मुंबई पुलिस ने अनिक्षा को उसके ठाणे के उल्हासनगर में घर जाकर गिरफ्तार किया था.
ये भी पढ़ें: Maharashtra: दहेज के लिए ससुराल वालों ने महिला का 2 बार कराया गर्भपात, पति सहित 9 लोगों के खिलाफ केस दर्ज