देवेंद्र फडणवीस ने RSS के पदाधिकारियों से की मुलाकात, BJP अध्यक्ष बनने की अटकलों पर दिया ये जवाब
Devendra Fadnavis News: उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस की राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ नेताओं से मुलाकात को काफी अहम माना जा रहा है. फडणवीस को बीजेपी के शीर्ष पद पर बिठाये जाने की चर्चा है.
Maharashtra Politics: बीजेपी के अगले राष्ट्रीय अध्यक्ष की तलाश शुरू हो गयी है. जेपी नड्डा के बाद बीजेपी की कमान नये नेता को सौंपी जा सकती है. राजनीतिक गलियारों में कई नाम चर्चा में हैं. वहीं इस रेस में महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस (Devendra Fadnavis) का नाम भी शामिल है. अटकलों और चर्चाओं के बीच देवेंद्र फडणवीस शनिवार को नागपुर में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) मुख्यालय पहुंचे.
ऐसे कयास इसलिए भी लग रहे हैं क्योंकि उन्होंने शनिवार को नागपुर में स्थित आरएसएस के कार्यालय में संघ के कुछ पदाधिकारियों से मुलाकात की. राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के पदाधिकारियों से फडणवीस की मुलाकात को काफी अहम माना जा रहा है. हालांकि फडणवीस ने बीजेपी अध्यक्ष बनने के खबरों को खारिज कर दिया है.
देवेंद्र फडणवीस रेशिमबाग स्थित डॉ. हेडगेवार स्मृति मंदिर पहुंचे. उन्होंने दर्शन पूजन के बाद आरएसएस पदाधिकारियों से मुलाकात की. आरएसएस और फडणवीस के बीच मुलाकात में होने वाली चर्चाओं का पता नहीं चल सका है. बता दें कि लोकसभा चुनाव में खराब प्रदर्शन के बाद देवेंद्र फडणवीस ने इस्तीफा की पेशकश की थी.
RSS पदाधिकारियों से फडणवीस की मुलाकात के क्या हैं मायने?
उनके इस्तीफे पर पार्टी संगठन की ओर से फैसला नहीं किया गया था. नागपुर में बीजेपी का सम्मेलन आयोजित होने वाला है. उपमुख्यमंत्री बीजेपी के सम्मेलन में शामिल होंगे. शुक्रवार को फडणवीस से शीर्ष पद के लिए चल रही चर्चा पर प्रतिक्रिया मांगी गयी थी. उन्होंने बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पद पर नाम विचार किये जाने को खारिज कर दिया था. उन्होंने मीडिया की कोरी अफवाह बताते हुए शीर्ष पद के लिए नाम विचार किये जाने की खबर को बेबुनियाद बताया था. सूत्रों के हवाले से कहा जा रहा है कि देवेंद्र फडणवीस को संगठन में बड़ी भूमिका दी जा सकती है.
ये भी पढ़ें-