CM देवेंद्र फडणवीस का बड़ा बयान, 'अगर मैं 2022 में मुख्यमंत्री बनता तो...'
Maharashtra News: सीएम देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि जब एकनाथ शिंदे के साथ मिलकर सरकार बना रहे थे तब मैंने बाहर से काम करने की इच्छा जताई थी, क्योंकि मैं सीएम रह चुका था.
Maharashtra News: महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस का बड़ा बयान सामने आया है. उन्होंने सीएम बनने के बाद पिछली सरकार में डिप्टी सीएम बनने को लेकर खुलासा किया है. उन्होंने कहा कि जितना नाम और शोहरत में मुझे उपमुख्यमंत्री बनकर मिली उतनी शायद मुख्यमंत्री बनकर भी नहीं मिलती.
दरअसल, टाइम्स नाऊ से बातचीत में सीएम देवेंद्र फडणवीस ने कहा, जब हमने शिवसेना के साथ मिलकर सरकार बनाई तब मेरी पार्टी ने कहा कि हमारी पार्टी सबसे बड़ी है और हमारी पार्टी का नेता सरकार में नहीं होगा तो न तो सरकार सही से चलेगी और न ही पार्टी सही से चलेगी. मुझे डिप्टी सीएम बनने को बोला. उस समय मेरे मन में भाव भी आया लेकिन मैंने अपनी पार्टी के फैसले को माना और उपमुख्यमंत्री बन गया, आज जब मैं सोचता हूं तो मुझे वो निर्णय बिल्कुल सही लगता है.
'इतना फेम नहीं मिलता'
देवेंद्र फडणवीस ने आगे कहा, उपमुख्यमंत्री बनकर जो नेम और फेम मुझे मिला उतना तो सीएम बनकर भी शायद नहीं मिलता. डिप्टी सीएम बनकर सरकार चलाने के बाद मेरी काफी सराहना हुई. ढाई साल में उस सरकार में रहकर बड़े बदलाव ला पाया.
'मैंने बाहर से काम करने की जताई थी इच्छा'
उन्होंने खुलासा करते हुए ये भी बताया कि जब एकनाथ शिंदे के साथ मिलकर सरकार बना रहे थे तब मैंने बाहर से काम करने की इच्छा जताई थी, क्योंकि मैं सीएम रह चुका था, लेकिन पीएम मोदी और मेरी पार्टी के बड़े नेताओं ने मुझसे कहा कि डिप्टी सीएम बनकर आप ही कंट्रोल कर पाओगे इसलिए मैंने मेरी पार्टी का फैसला माना, जोकि सही था.
बता दें कि जब 2022 में एकनाथ शिंदे और उनके विधायकों के समर्थन से जो सरकार बनी थी उसमें एकनाथ शिंदे को मुख्यमंत्री बनाया गया था. देवेंद्र फडणवीस उस सरकार में उपमुख्यमंत्री बने थे.
ये भी पढ़ें
परभणी में हिंसा के बाद अब कैसे हैं हालात, कितने गिरफ्तार? DM ने दी पूरी जानकारी