Devendra Fadnavis Maharashtra Election 2024: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के बीच राजनीतिक बयार तेज हो गई है और इस बीच उप मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के बड़े बयान सामने आ रहे हैं. बीजेपी नेता देवेंद्र फडणवीस ने मुख्यमंत्री चेहरे, एकनाथ शिंदे, उद्धव ठाकरे, एमवीए गठबंधन और कन्हैया कुमार समेत कई मुद्दों पर अपनी बात रखी. 


दरअसल, हाल ही में कांग्रेस नेता कन्हैया कुमार ने देवेंद्र फडणवीस पर उनकी पत्नी अमृता फडणवीस और उनके सोशल मीडिया रील का जिक्र करते हुए निशाना साधा था. इस पर अब डिप्टी सीएम की प्रतिक्रिया आई है. उन्होंने कहा, "मुझे निशाना बनाने की लगातार कई कोशिश हुई हैं. मुझे और मेरी पत्नी को बार बार निशाना बनाया गया, लेकिन इन्हें कुछ नहीं मिला."


'एकनाथ शिंदे को ही सीएम बनाना चाहते थे'
वहीं, देवेंद्र फडणवीस ने एकनाथ शिंदे के सीएम पद को लेकर कहा, "मुझे पहले दिन से पता था कि हम एकनाथ शिंदे को मुख्यमंत्री बनाना चाहते हैं. हम यह दिखाना चाहते थे कि उद्धव ठाकरे के साथ जो हुआ, वह सत्ता के लिए नहीं था. उस समय मैंने पार्टी से कहा था कि अगर मैं इस सरकार में शामिल होऊंगा तो लोग सोचेंगे कि यह आदमी पदों का इतना लालची है कि 5 साल मुख्यमंत्री रहा और वापस किसी और पद पर जा रहा है, इसलिए मुझे बाहर रहने दिया जाए. मेरी पार्टी भी सहमत थी लेकिन बाद में जब शपथ ग्रहण समारोह का समय आया तो मेरे नेताओं ने मुझसे कहा कि अभी यह बहुत नाजुक सरकार है और ऐसे समय में एक अनुभवी व्यक्ति का सरकार में होना बहुत जरूरी है. इसलिए मैंने इसे अपना सम्मान समझा और सरकार में चला गया."


महाराष्ट्र में कितनी सीटें जीतेगी महायुति?
यह पूछे जाने पर कि महाराष्ट्र की 288 सीटों में से महायुति कितनी सीटों पर जीतेगी? इस पर देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि इस बार महायुति मेजॉरिटी से आएगी. वहीं, कांग्रेस पर निशाना साधते हुए फडणवीस ने कहा, "जब सरकार ने बालासाहेब ठाकरे को हिंदू हृदय सम्राट बताया है, तो फिर उद्धव की सहयोगी कांग्रेस पार्टी ऐसा कहने से क्यों डर रही है? उन्हें शर्म क्यों आ रही है? राहुल गांधी को भूल जाइए, यहां तक ​​कि उद्धव ठाकरे की शिवसेना ने भी बालासाहेब ठाकरे को शिवसेना प्रमुख कहना शुरू कर दिया है. उन्होंने उन्हें हिंदू हृदय सम्राट कहना भी बंद कर दिया है." 


'बंटेंगे तो कटेंगे' पर बोले देवेंद्र फडणवीस
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के 'बंटेंगे तो कटेंगे' नारे पर महाराष्ट्र के उप मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा, "मुझे योगी आदित्यनाथ के नारे में कुछ भी गलत नहीं लगता. इस देश का इतिहास देख लीजिए, जब-जब इस देश को जातियों, प्रांतों और समुदायों में बांटा गया, यह देश गुलाम हुआ."


यह भी पढ़ें: ‘मेरे जन्म और मृत्यु प्रमाण पत्र पर हिंदू…’, BJP विधायक नितेश राणे ने 'वोट जिहाद' और मुस्लिमों को लेकर क्या कहा?