Devendra Fadnavis on Indian Muslim: महाराष्ट्र के उप मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने नागपुर में मुस्लिमों और औरंगजेब को लेकर बड़ा बयान दिया है. फडणवीस ने कहा, हमारे राजा केवल छत्रपति शिवाजी महाराज हैं. हमारे पास दूसरा राजा नहीं हो सकता. भारत में मुसलमान औरंगजेब के वंशज नहीं हैं. औरंगजेब और उसके वंश बाहर से आए थे. इस देश का मुसलमान जिसके पास राष्ट्रीय विचार हैं, उसने औरंगजेब को कभी स्वीकार नहीं किया. वे केवल छत्रपति शिवाजी महाराज का सम्मान करते हैं. महाराष्ट्र में मुस्लिम शासक पर चल रहे विवाद के बीच फडणवीस की यह टिप्पणी आई है.


पिछले हफ्ते महाराष्ट्र के कुछ शहरों में हुई हिंसा का जिक्र करते हुए डिप्टी सीएम फडणवीस ने कहा था, अचानक औरंगजेब के "औलाद" (संतान) ने राज्य में जन्म ले लिया है. इसपर हैदराबाद में एक सभा को संबोधित करते हुए ओवैसी ने टिप्पणी की थी. 


फडणवीस ने उद्धव ठाकरे से पूछा सवाल
देवेंद्र फडणवीस ने औरंगाबाद जिले में औरंगजेब के मकबरे पर जाने के लिए वंचित बहुजन अघाड़ी (वीबीए) के प्रमुख प्रकाश अंबेडकर पर भी निशाना साधा और शिवसेना (यूबीटी) के अध्यक्ष उद्धव ठाकरे से सवाल किया कि क्या उन्होंने उनके कृत्य को मंजूरी दी है. इस साल की शुरुआत में, ठाकरे और अंबेडकर ने गठबंधन किया है.


देवेंद्र फडणवीस ने नरेंद्र मोदी सरकार के नौ साल पूरे होने के पर अकोला में एक सार्वजनिक रैली को संबोधित करते हुए पूछा, "अकोला, संभाजीनगर और कोल्हापुर में जो हुआ वह एक संयोग नहीं था, बल्कि यह एक प्रयोग था. राज्य में औरंगजेब के इतने हमदर्द कैसे आए? औरंगजेब हमारा नेता कैसे हो सकता है? हमारा राजा केवल एक है और वह छत्रपति शिवाजी महाराज हैं ... भारत में मुसलमान, यहां तक कि वे औरंगजेब के वंशज नहीं हैं. मुझे बताओ कि औरंगजेब के वंशज कौन हैं? औरंगजेब और उनके पूर्वज कहां से आए थे?"


ये भी पढ़ें: Sanjay Raut: मनीषा कायंदे के शिंदे गुट में शामिल होने पर संजय राउत ने कसा तंज, बोले- 'स्वार्थी लोगों की...'