Lok Sabha Election 2024: विपक्षी एकता पर तंज करते हुए देवेंद्र फडणवीस ने कहा जंगल में कितने ही जानवर आ जाए और एकजुट हो जाये पर राजा शेर ही रहता है. उन्होंने ये भी कहा की 2014 के चुनाव में भी मोदी की सरकार ही आएगी और मोदी ही शेर रहेंगे. देवेंद्र फडणवीस ने कहा, राजा कौन है यह 2014 के चुनाव जीतने के बाद साबित हो ही जाएगा और प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी को कोई भी चुनौती नहीं दे पायेगा. साथ ही साथ उन्होंने ये भी दावा किया की बीजेपी अगले चुनाव में 303 सीटों का आकंड़ा भी पार कर जाएगी. 


फडणवीस का विपक्ष पर निशाना
फडणवीस ने विपक्षों को खुली चुनौती दी है. उन्होंने कहा कि, चुनाव से पहले अपने नेता को घोषित कर दो. फडणवीस ने आगे कहा, विपक्ष के अंदर नेताओं पर सहमति नहीं हैं. यहां तक की उन्होंने ये भी कहा कि ममता बनर्जी कांग्रेस में खुश नहीं हैं क्योंकि उनका मानना ये है कि कांग्रेस वामदलों का साथ देती है. फडणवीस ने नीतीश कुमार के लिए भी कहा कि उनके पास खुदके ही इतने मसले हैं वहां कोई भी एक दूसरे को नेता मानने के लिए तैयार ही नहीं हैं.


महाविकास अघाड़ी पर साधा निशाना
फडणवीस ने तुलना करते हुए कहा की महाराष्ट्र के हालात भी कुछ इसी प्रकार के हैं. जैसे-जैसे कांग्रेस, शिवसेना और एनसीपी ने महाविकास अघाड़ी के लिए हाथ मिलाया. इसी वजह से कांग्रेस और एनसीपी नाराज हैं. उनका कहना ये है कि भीड़ उन्होंने जुटाई और नेता उद्धव ठाकरे बन गए. अब इस विषय पर उनकी आपस में चर्चा चल रही है और उनका ये भी कहना की ठाकरे अपनी पार्टी तो चला नहीं पाए और तमाम सांसदों और विधायको से हाथ धो बैठे हैं.


ये भी पढ़ें: Shiv Sena Foundation Day Live: महाराष्ट्र में शिवसेना स्थापना दिवस से पहले छिड़ा पोस्टर वॉर, आज उद्धव और सीएम शिंदे करेंगे रैली