Maharashtra: NCP विधायक के इस बयान पर देवेंद्र फडणवीस ने दे डाली कार्रवाई की चेतावनी, क्या बढ़ेगी मुश्किलें?
NCP विधायक जितेन्द्र आव्हाड ने फिल्म केरला स्टोरी पर बयान देते हुए कहा था, 'जिसने इस फिल्म का बनाया है उसे सार्वजनिक रूप से फांसी दी जानी चाहिए. इसपर अब फडणवीस ने प्रतिक्रिया दी है.
Jitendra Awhad on The Kerala Story: फिल्म 'द केरल स्टोरी' ने पूरे देश में हंगामा शुरू कर दिया है. कुछ ने इस फिल्म पर आपत्ति जताई है तो कुछ ने इस फिल्म का समर्थन किया है. कई लोगों ने यह भी कहा है कि फिल्म 'द केरल स्टोरी' केरल राज्य के खिलाफ एक दुष्प्रचार है. इस बीच एनसीपी विधायक जितेंद्र आव्हाड ने फिल्म 'द केरला स्टोरी' को लेकर सनसनीखेज बयान दिया है. जितेंद्र आव्हाड ने कहा है कि फिल्म निर्माता को फांसी दी जानी चाहिए.
जितेंद्र आव्हाड के बयान पर फडणवीस की प्रतिक्रिया
महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री और गृह मंत्री देवेंद्र फडणवीस ने जितेंद्र आव्हाड के बयान पर अपनी प्रतिक्रिया दी है. फडणवीस ने सीधे तौर पर चेतावनी दी कि अगर जितेंद्र आव्हाड के बयान में कुछ भी अवैध पाया गया तो उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. वे अमरावती में मीडिया से बात कर रहे थे. देवेंद्र फडणवीस ने जितेंद्र आव्हाड के इस बयान के बारे में पूछे जाने पर कि "फिल्म निर्माता को फांसी दी जानी चाहिए", कहा, "अगर जितेंद्र आव्हाड ने ऐसा कहा है, तो यह बहुत गलत है. इस तरह बोलना गैरकानूनी है.
आव्हाड पर साधा निशाना
वे शोहरत हासिल करने और एक खास समाज को बढ़ावा देने के लिए इस तरह की बातें करते हैं. लेकिन इसकी वजह से अन्य समुदायों में, खासकर हिंदू समुदाय में उनके प्रति काफी गुस्सा है. जितेंद्र आव्हाड को इसका एहसास नहीं है. उनके बयान की जांच की जाएगी, अगर उनके बयान में कुछ भी अवैध पाया गया तो उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.
जितेंद्र आव्हाड ने कही थी ये बात
फिल्म 'द केरला स्टोरी' की कहानी पर टिप्पणी करते हुए जितेंद्र आव्हाड ने कहा, 'द केरला स्टोरी' फिल्म के नाम पर एक राज्य और उसकी महिलाओं को बदनाम किया गया है. आईएसआईएस (ISIS) में धर्म परिवर्तन करने वाली महिलाओं की आधिकारिक संख्या तीन है, हालांकि फिल्म इस संख्या को 32 हजार बताती है. जिसने भी इस फिल्म का निर्माण किया है उसे सार्वजनिक रूप से फांसी दी जानी चाहिए."