Devendra Fadnavis on Raj Thackeray: महाराष्ट्र में मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के नेतृत्व में महायुति की नई सरकार का गठन हो गया है. मंत्रिमण्डल विस्तार और विभागों के बंटवारे को लेकर चर्चा चल रही है. इस बीच अब सवाल यह उठता है कि महायुति के सहयोगी दल मनसे के प्रमुख राज ठाकरे को क्या मिलेगा? इस पर अब देवेंद्र फडणवीस ने बड़ा बयान दिया है.


सीएम देवेंद्र फडणवीस ने कहा है कि विधानसभा चुनाव में राज ठाकरे के खिलाफ लड़कर भी उन्हें अच्छे वोट मिले. उनके कई उम्मीदवारों को अच्छे वोट मिले हैं. उनके और हमारे विचार काफी हद तक मेल खाते हैं. हम निश्चित रूप से उन्हें सरकार में साथ रखने में रुचि रखते हैं.


विधानसभा चुनाव में महायुति से अलग लड़े राज ठाकरे
सीएम देवेंद्र फडणवीस के बयान से संकेत मिल रहा है कि महाराष्ट्र के नगर पालिका चुनाव बीजेपी मनसे के साथ मिलकर लड़ सकती है. इस बार के विधानसभा चुनाव में महायुति गठबंधन में तीन बड़ी पार्टियां थीं. ऐसे में राज ठाकरे की पार्टी को ज्यादा सीटें दे पाने की गणित ठीक नहीं बैठ सकी. इस बात से नाराज होकर राज ठाकर ने अकेले लड़ने का फैसला लिया था. 


हालांकि, लोकसभा चुनाव में राज ठाकरे ने महायुति का पूरी तरह से समर्थन किया था. इसके चलते अब सीएम देवेंद्र फडणवीस ने बयान दिया है कि जहां भी संभव होगा, वह राज ठाकरे को अपने साथ लेंगे. हो सकता है कि नगर निगम चुनाव में भी दोनों पार्टियां गठबंधन करें.


राज ठाकरे-देवेंद्र फडणवीस के संबंध अच्छे
गौरतलब गै कि बीजेपी नेता और सीएम देवेंद्र फडणवीस और मनसे प्रमुख राज ठाकरे के बीच अच्छी दोस्ती कही जाती है. इसके बावजूद, विधानसभा चुनाव में राज ठाकरे ने महायुति को समर्थन नहीं दिया.


यह भी पढ़ें: महाराष्ट्र में गृह विभाग को लेकर महायुति में नहीं सुलझा पेच, शिंदे गुट के नेता का दावा बढ़ाएगा टेंशन?