Maharashtra Political Crisis: महाराष्ट्र के सत्ता संघर्ष का नतीजा कब आएगा? इसको लेकर जिज्ञासा अपने चरम पर पहुंच गई है. चर्चा है कि महाराष्ट्र के सत्ता संघर्ष का नतीजा अगले कुछ दिनों में तय हो जाएगा. इस बीच जब उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस से महाराष्ट्र में सत्ता संघर्ष के बारे में सवाल पूछा तो उन्होंने बड़ा बयान दिया. 16 मार्च को शिंदे गुट और ठाकरे गुट के बीच विवाद पर सुनवाई पूरी हुई. शिंदे गुट के 16 विधायक होंगे पात्र या अपात्र? यह पूरा मामला लंबित है और उम्मीद है कि अगले 2 से 3 दिनों में सुप्रीम कोर्ट अपना फैसला सुना देगी. नतीजे कब आएंगे? इस संबंध में तरह-तरह के दावे किए जा रहे हैं.
संजय राउत ने देवेंद्र फडणवीस पर साधा निशाना
साथ ही, अगर सरकार चली गई तो क्या होगा? इसका अंदाजा भी लगाया जा रहा है. देवेंद्र फडणवीस द्वारा दिया गया बयान बहुत महत्वपूर्ण है. इतना ही नहीं सांसद संजय राउत ने भी कहा है कि यह सरकार गिर जाएगी. उन्होंने यह भी कहा है कि हम न्याय के भगवान में विश्वास करते हैं.
क्या बोले देवेंद्र फडणवीस?
फडणवीस ने कहा, "सुप्रीम कोर्ट के फैसले से पहले ही महाराष्ट्र में कुछ राजनीतिक पंडितों और कुछ पत्रकारों ने अपना फैसला सुना दिया है. अगला संयोजन भी किया गया था. सरकार ने इसे तैयार भी कर लिया है. मुझे लगता है कि यह उचित नहीं है. सुप्रीम कोर्ट बहुत बड़ी अदालत है. शांति से फैसले का इंतजार करें. हम पूरी तरह आशान्वित हैं. कुछ नहीं होगा. हमने जो कुछ भी किया है वह कानूनी है. हमें उम्मीद है कि सही फैसला लिया जाएगा."
क्या बोले राहुल नार्वेकर?
नार्वेकर ने कहा, “कोई भी सरकार बहुमत के आधार पर सत्ता में होती है. वर्तमान सरकार ने सत्र के दौरान विधानसभा में अपना बहुमत साबित किया है जब मैं राष्ट्रपति था. मेरे सामने जो आंकड़े हैं, मुझे नहीं लगता कि यह सरकार खतरे में है."
ये भी पढ़ें: Maharashtra: 'ये लोग सुप्रीम कोर्ट के फैसले को...', विधानसभा अध्यक्ष के बयान पर संजय राउत ने उठाए सवाल