Devendra Fadnavis on Uddhav Thackeray: लोकसभा चुनाव को लेकर महाराष्ट्र में सियासी हलचल जारी है. इस बीच महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम और बीजेपी के वरिष्ठ नेता देवेंद्र फडणवीस ने कहा है कि अब एनडीए में उद्धव ठाकरे की वापसी नहीं हो सकती है.


गेटवे ऑफ इंडिया पर लोकमत के कार्यक्रम में देवेंद्र फडणवीस से पूछा गया कि क्या बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की तरह ही उद्धव ठाकरे के साथ गठबंधन हो सकता है? तो उन्होंने नहीं में जवाब दिया.


उद्धव ठाकरे को लेकर क्या बोले देवेंद्र फडणवीस?


देवेंद्र फडणवीस ने कहा, "उद्धव ठाकरे के साथ आने की कोई संभावना नहीं है. उद्धव ठाकरे ने अपने दरवाजे बंद कर दिए हैं. राजनीति में सभी का अपना-अपना राजनीतिक एजेंडा होता है, लेकिन उद्धव ठाकरे ने हमारे दिलों को ठेस पहुंचाई है.''


उन्होंने आगे कहा कि उद्धव ठाकरे जिस तरह की भाषा का इस्तेमाल करते हैं. इन सभी चीजों ने दिलों को चोट पहुंचाई है और जहां दिल को चोट पहुंचती है वहां कुछ नहीं हो सकता है. विभिन्न विचारों के लोग एक साथ आ सकते हैं, लेकिन यहां मुश्किल है.


टूट गया था बीजेपी-शिवसेना का गठबंधन


बता दें कि उद्धव ठाकरे ने महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव रिजल्ट के बाद अक्टूबर 2019 में बीजेपी से गठबंधन तोड़ने का ऐलान किया था और कांग्रेस, एनसीपी के साथ जाने का फैसला किया. इसी के बाद से शिवसेना और बीजेपी में दूरी बढ़ती गई. उद्धव ठाकरे का कहना था कि ढाई साल शिवसेना का सीएम रहे और ढाई साल बीजेपी का.


इसके बाद 2022 में शिवसेना में फूट पड़ गई और एकनाथ शिंदे ने कई विधायकों के साथ बगावत की थी. इसके बाद उद्धव ठाकरे को मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देना पड़ा. शिंदे ने बीजेपी के साथ मिलकर सरकार बनाई. इस सरकार में एकनाथ शिंदे मुख्यमंत्री बने. वहीं देवेंद्र फडणवीस ने डिप्टी सीएम पद की शपथ ली.


ननद सुप्रिया सुले के खिलाफ लोकसभा चुनाव लड़ेंगी अजित पवार की पत्नी? मिले ये बड़े संकेत