Piyush Goyal Office: केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल और महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फड़णवीस ने कांदिवली में चुनाव कार्यालय का उद्घाटन किया है. इस दौरान बीजेपी के कई नेता भी मौके पर मौजूद रहे. बीजेपी ने पीयूष गोयल को मुंबई नॉर्थ सीट से लोकसभा चुनाव के लिए उम्मीदवार बनाया है. उन्होंने चुनाव प्रचार भी शुरू कर दिया है.
इस दौरान देवेंद्र फडणवीस ने कहा, "आज हम पीयूष गोयल के चुनावी कार्यालय का उद्घाटन करने के लिए पहुंचे हैं. यह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की टीम के सदस्य हैं, यह हमारे सौभाग्य की बात है. उत्तर मुंबई महायुती का गढ़ है, उत्तर मुंबई में बहुत ही अच्छे काम हुए हैं."
देवेंद्र फडणवीस ने पीयूष गोयल की तारीफ करते हुए कहा, "आज हम उनके लिए प्रचार कर रहे हैं जो नरेंद्र मोदी की टीम में मंत्री रहे और उत्तम काम किया जो मुंबई वासी हैं. मैं मोदी जी, अमित शाह, जेपी नड्डा जी का आभार मानता हूं कि उन्होंने पीयूष गोयल जैसा प्रत्याशी हमारे मुंबई के लिए दिया."
इस दौरान डिप्टी सीएम ने महाविकास अघाड़ी के नेताओं पर भी जमकर निशाना साधा. फडणवीस ने कहा, "अभी भी यहां से कांग्रेस अपना उम्मीदवार ढूंढ रही है. महा विकास अघाड़ी में इस सीट को लेकर अपना कोई प्रत्याशी नहीं उतारना चाहता था. सब एक दूसरे से कह रहे थे कि अपना प्रत्याशी दो अपना प्रत्याशी दो. हमारी ट्रेन में सामान्य आदमी की बैठने की जगह है. 'INDIA' गठबंधन की ट्रेन में कई इंजन है. कोई इधर जा रहा है कोई उधर जा रहा है. हमारी इंजन के आगे मोदी जी हैं."
देवेंद्र फडणवीस ने राज ठाकरे को लेकर कहा, "मुंबई का जो असली रेल इंजन है वह भी हमारे साथ आ गए हैं. कल राज ठाकरे ने मोदी जी को बगैर किसी शर्त के समर्थन दिया है हम उनका स्वागत करते हैं."