महाराष्ट्र में CM वॉर के बीच जारी हुआ पोस्टर, देवेंद्र फडणवीस के बंगले के बाहर लिखी ये बात
Devendra Fadnavis News: महाराष्ट्र चुनाव के बाद बीजेपी नेता देवेंद्र फडणवीस के घर पर 'सदैव मुख्यमंत्री' लिखा बैनर लगा है. यह बैनर नाशिक जिले के कैलाश ढाकने ने लगाया है.
Devendra Fadnavis Poster: महाराष्ट्र चुनाव में महायुति की जीत के बाद अब गठबंधन में नए मुख्यमंत्री के नाम को लेकर कंफ्यूजन की स्थिति चल रही है. इस बीच बीजेपी नेता देवेंद्र फडणवीस के घर के बाहर एक ऐसा पोस्टर लगा, जो चर्चा का विषय बन गया है. देवेंद्र फडणवीस के सागर बंगले के बाहर एक बैनर लगा हुआ है, जिस पर 'सदैव मुख्यमंत्री' लिखा है. बताया जा रहा है कि यह बैनर नाशिक जिले के कैलाश ढाकने ने लगाया है.
मुख्यमंत्री पद को लेकर क्या बोले देवेंद्र फडणवीस?
महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस ने बीते मंगलवार (27 नवंबर) को कहा कि महायुति में कभी भी एक दूसरे के प्रति अलग मत नहीं रहा. हमने हमेशा साथ में बैठ कर निर्णय किए हैं. चुनाव के समय भी यही कहा गया था कि नतीजों के बाद साथ में बैठकर फैसला लेंगे. कुछ लोगों के मन में जो शंकाएं थीं, एकनाथ शिंदे ने उन सभी शंकाओं को दूर कर दिया है. जल्द ही हम नेताओं के साथ बैठेंगे और उचित फैसला लेंगे.
यह पूछे जाने पर कि महाराष्ट्र में नई सरकार कब तक बन जाएगी, देवेंद्र फडणवीस ने कहा था कि अभी कुछ समय राह देखिए. जल्द फैसला होगा.
रामदास अठावले ने किया फडणवीस का समर्थन
बीजेपी नीत एनडीए के सहयोगी रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया (अठावले) चीफ और केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री पद के लिए देवेंद्र फडणवीस के नाम का समर्थन किया है. उन्होंने बीजेपी नेता को फिर से मुख्यमंत्री बनने का मौका दिए जाने की मांग रखी थी. अठावले ने कहा कि वह इस मामले पर बीजेपी नेतृत्व के फैसले पर सहमति जताएंगे.
रामदास अठावले ने कहा था कि उनका यह मानना है कि देवेंद्र फडणवीस को फिर से सीएम बनना चाहिए. हालांकि, अगर आलाकमान एकनाथ शिंदे को सीएम बनाने का फैसला करता है, तो वह उन्हें भी स्वीकार करेंगे.
यह भी पढ़ें: संजय राउत का मुख्यमंत्री पद पर बड़ा बयान, बताया किसे बनना चाहिए CM, बोले- हम लेट करते तो राष्ट्रपति शासन...'