Maharashtra News: महायुति में सीट बंटवारे को लेकर एनसीपी नेता छगन भुजबल (Chhagan Bhujbal) के बयान पर डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस (Devendra Fadnavis) की प्रतिक्रिया आई है. फडणवीस ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि सभी को सीटें मांगने का अधिकार है, उसपर बात चल रही है, सबका सम्मान किया जाएंगा. कुछ निर्णय आप हम पर छोड़ दें, समय पर आपको बता दिया जाएगा. जब हम सीट बंटवारे का काम कर लेंगे तो सबसे पहले आपको आकर बताएंगे. अभी हमें हमारा काम करने दीजिए.
अजित पवार के गुट वाली एनसीपी के नेता छगन भुजबल ने महायुति के लोकसभा सीट शेयरिंग पर सवाल उठाए थे. भुजबल ने कहा था कि हमारे और शिवसेना (एकनाथ शिंदे गुट) के विधायकों की संख्या लगभग बराबर है. सीट का बंटवारा भी बराबर होना चाहिए. भुजबल ने नासिक में एक कार्यक्रम में कहा था कि बीजेपी और अविभाजित शिवसेना ने मिलकर चुनाव लड़ा था उस समय मोदी लहर में चुने गए थे. हमारे उम्मीदवार धारा के विपरीत लड़े थे इसलिए सभी को सम्मान मिलना चाहिए. दरअसल, एनडीए में सीट बंटवारे को लेकर एक लिस्ट सामने आई है जिसके मुताबिक बीजेपी 32, शिवसेना 12 और एनसीपी चार सीट पर चुनाव लड़ सकती है. इसी संभावित सूची पर छगन भुजबल ने आपत्ति जताई है. महायुति की यह लिस्ट तब सामने आई है जब केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने महाराष्ट्र दौरे पर फडणवीस, एकनाथ शिंदे और अजित पवार से अलग-अलग मुलाकात की है.
महायुति में युद्धस्तर पर बैठकें जारी
महाराष्ट्र में लोकसभा की कुल 48 सीटें हैं. बीजेपी ने 2019 में 25 सीटों पर चुनाव लड़ा था और वह 23 सीटें जीतने में कामयाब रही थी. बताया जा रहा है कि बीजेपी अपने '400 पार' के नारे को साकार करने में जुटी हुई है और इसलिए गठबंधन सहयोगियों के मुकाबले ज्यादा सीटों पर चुनाव लड़ना चाहती है. पिछले चुनाव के आंकड़े देखें तो बीजेपी मजबूत स्थिति में है. उधर, महाराष्ट्र समेत उन सभी राज्यों जहां बीजेपी को गठबंधन सहयोगी संग चुनाव लड़ना है, वहां सीट शेयरिंग पर युद्धस्तर पर चर्चा चल रही है.
ये भी पढ़ें- Maharashtra Crime News: ठाणे में काला जादू करने के शक में बुजुर्ग पर अत्याचार, जलते कोयलों पर करवाया डांस