Maharashtra News: महाराष्ट्र में जब से शिवसेना और बीजेपी के गठबंधन में एनसीपी की एंट्री हुई है तब से सियासी पारा चढ़ा हुआ है. वहीं ऐसे माहौल में नेताओं के बयानों ने सियासी तड़का लगाया हुआ है. राज्य के डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस ने शिवसेना और एनसीपी के गठबंधन पर बेहद ही दिलचस्प बयान दिया है. डिप्टी सीएम फडणवीस ने कहा कि शिवसेना के साथ बीजेपी का गठबंधन इमोशनल है और वहीं एनसीपी के साथ पॉलिटिकल अलायंस है. उन्होंने कहा कि जो भी इसमें शामिल होने को इच्छुक है उसका भारतीय जनता पार्टी स्वागत कर सकती है लेकिन कांग्रेस जैसी सोच स्वीकर नहीं है.


देवेंद्र फडणवीस ने ये बयान 'महाविजय 2024' कार्यक्रम के दौरान दिया. ये पार्टी कार्यकर्ताओं के लिए एक तरह का वर्कशॉप था जिसमें अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव की तैयारियों के बारे में चर्चा की गई. इस वर्कशॉप का आयोजन भिवंडी में किया गया था. 


Maharashtra: सहयोगी के बीच रार से बचने की कवायद, शिवसेना, NCP और BJP ने किया ये अहम फैसला


डिप्टी सीएम ने कहा, "मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली शिवसेना के साथ हमारा गठबंधन एक भावनात्मक गठबंधन है. बीजेपी और शिवसेना दोनों 25 साल से अधिक समय से एक साथ हैं. अजित पवार के नेतृत्व वाली एनसीपी के साथ हमारा गठबंधन एक राजनीतिक गठबंधन है." हालांकि उन्होंने ये भी कहा, "अगले 10-15 सालों में हम एनसीपी के साथ भी एक भावनात्मक गठबंधन भी तैयार कर सकते हैं." इसके साथ ही उन्होंने कहा कि जो लोग तुष्टिकरण में विश्वास करते हैं उन्हें हम स्वीकार नहीं करेंगे. एआईएमआईएम और मुस्लिम लीग के एनडीए में कोई जगह नहीं है.


गौरतलब है कि एकनाथ शिंदे के नेतृ्त्व वाली शिवसेना ने पिछले साल जून में बीजेपी के साथ गठबंधन की सरकार बनाई थी. एकनाथ शिंदे को गठबंधन की सरकार में सीएम का पद दिया गया था. वहीं, अजित पवार की अगुवाई में 2 जुलाई 2023 को एनसीपी के विधायक शिंदे सरकार में शामिल हुए. अजित पवार के साथ कुल नौ विधायकों ने मंत्री पद की शपथ ली थी. अजित पवार महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम बने.