Maharashtra News: एनसीपी नेता अजित पवार (Ajit Pawar) जब से एकनाथ शिंदे (Eknath Shinde) के नेतृत्व वाली सरकार का हिस्सा बने हैं, उसके बाद से ही महाराष्ट्र में सीएम पद को लेकर अटकलें जारी हैं. वहीं, अजित पवार गुट की एनसीपी के प्रवक्ता अमोल मिटकरी ने अपने एक ट्वीट से अटकलों को तेज कर दिया है जिसमें उन्होंने एक तरह से दावा किया है कि अजित पवार जल्द सीएम बन सकते हैं. वहीं, अब डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस (Devendra Fadnavis) का इसको लेकर बयान आया है.


देवेंद्र फडणवीस ने मुंबई में प्रेस को संबोधित करते हुए कहा, ''आजकल कई वरिष्ठ नेता अटकलबाज़ी करते दिख रहे हैं. वे कितनी भी अटकलें लगाएं, जिस समय हमने महायुती तैयार की उस समय से तीनों पार्टियों के तीनों नेताओं के मन में यह बात  स्पष्ट है. मेरा मन में, एनसीपी के अजित दादा और शिवसेना के एकनाथ शिंदे के मन में स्पष्ट है कि महायुती के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे जी हैं और महायुती के सीएम एकनाथ शिंदे ही रहने वाले हैं. उसमें कोई बदलाव नहीं होने वाला.''


विपक्ष की कट जाएगी पतंग- फडणवीस
डिप्टी सीएम फडणवीस ने आगे कहा, ''महायुती की सबसे बड़ी पार्टी के नेता के रूप में मैं यह बात कहना चाहता हूं कोई अपने मन में कन्फ्युजन न रखे. विपक्ष भी कन्फ्युजन पैदा करने का प्रयास करे तो समझ जाइए कि वे पतंग उड़ाने का प्रयास कर रहे हैं और उनकी पतंग कट जाएगी.''


दरअसल, कांग्रेस नेता पृथ्वीराज चव्हाण ने यह दावा किया था कि अजित पवार 10 अगस्त के आसपास महाराष्ट्र के सीएम पद की शपथ लेंगे. इसके बाद अटकलें तब और तेज हो गई थीं जब दो दिन पहले अजित पवार के गुट के नेता अमोल मिटकरी ने ट्वीट कर लिखा था, ''मैं अजित अनंत राव पवार महाराष्ट्र के सीएम पद की शपथ लेता हूं... जल्द.'' माना जा रहा है कि फडणवीस की प्रतिक्रिया इन्हीं सब बयानों को देखते हुए आई है.


ये भी पढ़ेंAAP सांसद संजय सिंह के निलंबन पर संजय राउत बोले- 'बार-बार सभापति का ध्यान मणिपुर...'