(Source: Poll of Polls)
Maharashtra Politics: फडणवीस बोले- मैं वापस आया हूं और दूसरों को भी लाया हूं, मजाक उड़ाने वालों को दिया यह जवाब
Maharashtra Assembly: देवेंद्र फडणवीस ने कहा, ''जब महाविकास अघाड़ी की सरकार आयी थी, तभी मैंने कहा था कि यह सरकार अनैसर्गिक है. यह सरकार टिकेगी नहीं. मैंने एक कविता सुनायी थी, मैं फिर आऊंगा.
Maharashtra News: महाराष्ट्र विधानसभा में मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने विश्वासमत जीत लिया है. सरकार के पक्ष में कुल 164 वोट पड़े वहीं विरोध में 99 वोट ही पड़े. इस बीच महाराष्ट्र विधानभवन में सोमवार को फ्लोर टेस्ट के बाद डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस ने सदन में भाषण दिया. फडणवीस ने भाषण में अपने विरोधियों को करारा जवाब दिया. उन्होंने कहा कि एक बार मैंने कहा था कि मैं लौटकर आऊंगा. तो बहुत से लोगों ने मेरा मजाक बनाया था. आज मैं वापस आया हूं और एकनाथ शिंदे को साथ लाया हूं. उन्होंने कहा कि मैं मजाक उड़ाने वालों लोगों से बदला नहीं लूंगा क्योंकि राजनीति में हर चीज को दिल से नहीं लिया जाता.
मेरा बदला यह है कि मैंने उन्हें माफ कर दिया- फडणवीस
देवेंद्र फडणवीस ने कहा, ''जब महाविकास अघाड़ी की सरकार आयी थी, तभी मैंने कहा था कि यह सरकार अनैसर्गिक है. यह सरकार टिकेगी नहीं. मैंने एक कविता सुनायी थी, मैं फिर आऊंगा. जिसे लेकर मजाक भी बनाया गया. मैं आया और अकेला नहीं आया दूसरों को भी अपने साथ लेकर आया. जिन्होंने मजाक किया और जिन्होंने अपमान किया उनसे मैंने बदला लिया. मेरा बदला यह है कि मैंने उन्हें माफ कर दिया. हर एक का मौका आता है.''
Maharashtra News: 'शिंदे गुट नहीं कर सकता है असली शिवसेना होने का दावा', संजय राउत ने बताई ये वजह
हर काम तकदीर के भरोसे टाले नहीं जाते- डिप्टी सीएम
वहीं डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस ने एक शायरी के जरिए महाराष्ट्र की नई सरकार के गठन के बारे में कहा, "दुनिया के सारे शौक पाले नहीं जाते, कांच के खिलौने हवा में उछाले नहीं जाते, कोशिशें करने से जीत होती है आसान, क्योंकि हर काम तकदीर के भरोसे टाले नहीं जाते."
मी पुन्हा आलो…
— Devendra Fadnavis (@Dev_Fadnavis) July 4, 2022
आणि
इतरांना पण सोबत घेऊन आलो..#Maharashtra pic.twitter.com/SvPuPyQvTi
मैं एक दिन लौट कर आउंगा
गौरतलब है कि 2019 में विधानसभा चुनाव के नतीजों के बाद नाटकीय ढंग से देवेंद्र फडणवीस पांच दिन के लिए राज्य के मुख्यमंत्री बने थे. लेकिन बाद में एनसीपी के समर्थन वापस लेने के बाद उनकी सरकार गिर गई थी. सरकार बनने के पांच दिन बाद इस्तीफा देने के बाद देवेंद्र फडणवीस ने कहा था कि "मैं एक दिन लौट कर आउंगा."