Maharashtra News: महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस (Devendra Fadnavis) ने गुरुवार को कहा कि वह नवंबर 2019 में एनसीपी नेता अजित पवार (Ajit Pawar) के साथ मिलकर बनाई गई अल्पकालिक सरकार बनाने की पूरी सच्चाई सामने लाएंगे. बता दें कि महाराष्ट्र में 2019 के विधानसभा चुनाव के बाद शिवसेना और बीजेपी में सीएम पद को लेकर रार चल रही थी, इसी बीच बीजेपी ने एनसीपी के साथ मिलकर सरकार बना ली थी.


उस समय देवेंद्र फडणवीस ने सीएम पद की शपथ ली थी और अजित पवार डिप्टी सीएम बने थे. हाल ही में देवेंद्र फडणवीस ने दावा किया था कि इस पूरे घटनाक्रम में शरद पवार (Sharad Pawar) ने मुख्य भूमिका अदा की थी. उनके इस बयान पर शरद पवार ने नाराजगी जाहिर की थी.


सामने लाएंगे पूरा सच- फडणवीस


गुरुवार को फडणवीस ने पत्रकारों द्वारा इस संबंध में पूछे गए सवालों का जवाब देते हुए कहा कि  हम धीरे-धीरे पूरी जानकारी आप सब के सामने लाएंगे. फिलहाल जो पब्लिक डोमेन में है वह केवल आधा सच है.  उन्होंने कहा कि मैं पूरी बात सामने लाऊंगा.


बता दें कि बुधवार को शरद पवार ने कहा था कि  महाराष्ट्र में बीजेपी की  अजित पवार के साथ सरकार बनाने की कोशिश के चलते महाराष्ट्र से राष्ट्रपति शासन हटाया गया था. उन्होंने कहा कि अगर यह कोशिश नहीं होती तो राज्य में राष्ट्रपति शासन जारी रहता और अगर राष्ट्रपति शासन नहीं हटा होता तो क्या उद्धव ठाकरे मुख्यमंत्री पद की शपथ लेते? मालूम हो कि फडणवीस-अजित पवार की सरकार केवल तीन दिन चली थी, बहुमत सिद्ध न कर पाने के चलते वह सरकार गिर गई थी और इसके बाद उद्धव ठाकरे के नेतृत्व में शिवसेना, कांग्रेस और एनसीपी की एमवीए की सरकार बनी.


लोगों को गुमराह कर रहे फडणवीस- महेश तापसे


इसी बीच एनसीपी प्रवक्ता महेश तापसे ने फडणवीस और राज्य बीजेपी प्रमुख चंद्रशेखर बावनकुले पर लोगों को गुमराह करने की कोशिश करने का आरोप लगाया.  बावनकुले ने बुधवार को दावा किया था कि शरद पवार बीजेपी के साथ गठबंधन के लिए राजी हो गए थे, लेकिन फडणवीस को सीएम नहीं चाहते थे. उन्होंने कहा कि बावनकुले और डिप्टी सीएम फडणवीस दोवों के बयान एनसीपी के संदर्भ में भ्रामक हैं. हमारा बीजेपी से कोई लेना-देना नहीं है. हमारा केवल एमवीए के भागीदारों से पूरा तालमेल है और हमारी विचारधारा बीजेपी की विचारधारा के विरोध में है.


यह भी पढ़ें: Maharashtra Politics: 'आदित्य ठाकरे और उद्धव ठाकरे मेरे दुश्मन... हमारे बीच वैचारिक मतभेद', देवेंद्र फडणवीस का पलटवार