Maharashtr News: महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस (Devendra Fadnavis) ने कहा कि पूर्व सीएम अशोक चव्हाण (Ashok Chavan) के बीजेपी में शामिल होने पर नांदेड़ में पार्टी को बूस्टर डोज मिला है. बीजेपी सांसद प्रताप पाटिल चिखलीकर द्वारा नामांकन दाखिल करने के बाद देवेंद्र फडणवीस ने नांदेड़ में एक जनसभा को संबोधित किया. चिखलीकर ने अशोक चव्हाण को हराया था और 40,000 से अधिक वोटों से 2019 का चुनाव जीता था.


फडणवीस ने कहा कि चिखलीकर को 43 प्रतिशत वोट मिले थे और चव्हाण उनके खिलाफ खड़े हुए थे. अब चव्हाण हमारे साथ हैं तो चिखलीकर का वोट प्रतिशत 50 से ऊपर हो जाएगा. अशोक चव्हाण के बीजेपी ज्वाइन करने से पार्टी को नांदेड़ में मजबूती मिली है. फडणवीस ने कहा कि जब अशोक चव्हाण कांग्रेस में थे तो उन्होंने नागपुर-मुंबई समृद्धि एक्सप्रेसवे की योजना का समर्थन किया था जबकि उस वक्त उनकी पार्टी के नेता, एनसीपी के नेता और उद्धव ठाकरे ने विरोध किया था. 


पहली बार मराठवाड़ा को मिलेंगे पांच सांसद - चव्हाण
डिप्टी सीएम ने कहा कि जब नांदेड़ को समृद्धि एक्सप्रेसवे से जोड़ने का विचार आया तो हमने इसे करने का फैसला किया. हमारा मराठवाड़ा और विदर्भ क्षेत्र को विकसित करने का एजेंडा है. अब नांदेड़ और माराठवाला को तेजी मिलेगी. वहीं, अशोक चव्हाण ने इस दौरान कहा कि वह, अजित गोपचड़े, नांदेड़, हिंगोली और लातुर के सांसद साथ में मिलकर मराठवाड़ा के विकास के लिए काम करेंगे. 


विपक्ष विकास की जगह मेरे बारे में कर रही बात- अशोक चव्हाण
अशोक चव्हाण ने कहा कि बहुत समय के बाद ऐसा मौका आया है कि नांदेड़ के पांच सांसद होंगे. विपक्षी पार्टियां यहां रैली कर रही हैं और उनका एक ही एजेंडा है और वह अशोक चव्हाण है. उन्हें विकास के बारे में और अन्य मुद्दे पर बात करनी चाहिए. हम किसी और के हाथ में देश देने का प्रयोग नहीं करना चाहते है. पीएम मोदी ने देश को विकास की राह पर लाया है.


ये भी पढ़ें-  Lok Sabha Election: MVA का पीछा नहीं छोड़ रहा सीटों का पेच, कहां-कहां खींचतान?