Maharashtra News: महाराष्ट्र के उप मुख्यमंत्री और भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के वरिष्ठ नेता देवेंद्र फडणवीस (Devendra Fadnavis) ने गुरुवार को कहा कि पार्टी का केंद्रीय नेतृत्व फैसला करेगा कि पंकजा मुंडे (Pankaja Munde) को राज्यसभा चुनाव के लिए नामांकित करना है या लोकसभा चुनाव (Lok Sabha) का टिकट देना है या फिर पार्टी में कोई पद देना है. उन्होंने कहा कि बीजेपी का केंद्रीय नेतृत्व आगामी राज्यसभा चुनाव (Rajya Sabha Elections) के लिए पार्टी उम्मीदवारों का फैसला करेगा.


मुंडे मौजूदा समय में बीजेपी की सचिव हैं. वह 2014-19 के बीच फडणवीस नीत महाराष्ट्र सरकार में मंत्री थीं. बीजेपी के दिवंगत दिग्गज नेता गोपीनाथ मुंडे की बेटी पंकजा मुंडे को 2019 के विधानसभा चुनाव में हार का सामना करना पड़ा था. जून 2022 में हुए विधान परिषद चुनाव में भी उन्हें नामांकित करने से इनकार कर दिया गया था. इस साल अप्रैल में बीजेपी नेता नारायण राणे और प्रकाश जावडेकर सहित छह नेताओं का कार्यकाल समाप्त होने की वजह से महाराष्ट्र से उच्च सदन की छह सीट खाली हो रही हैं. राज्यसभा की 56 सीट पर द्विवार्षिक चुनाव 27 फरवरी को कराया जाएगा.



पंकजा से मुलाकात में हैरानी जैसी कोई बात नहीं- फडणवीस
मुंडे से मुलाकात के सवाल पर फडणवीस ने कहा, ‘‘पंकजा ताई हमारी पार्टी की नेता हैं और उनके साथ मुलाकात में कुछ भी हतप्रभ करने वाला नहीं है. मुलाकात के दौरान राज्यसभा को लेकर चर्चा नहीं हुई है. हमने राजनीति और पार्टी को लेकर बातचीत की. ’’ मुंडे को राज्यसभा भेजने के सवाल पर पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘हमारे वरिष्ठ नेता फैसला करेंगे कि किसे राज्यसभा भेजना है...पंकजा ताई हमारी (पार्टी की) राष्ट्रीय सचिव हैं उन्हें राज्यसभा भेजने का या लोकसभा के लिए टिकट या कोई पद देने को लेकर जो भी फैसला होगा वह केंद्रीय नेतृत्व करेगा. मेरा मानना है कि अच्छा फैसला लिया जाएगा.’’ महाराष्ट्र में लोकसभा की 48 सीटें हैं. इनमें अकेले मुंबई में छह सीटें हैं.


ये भी पढ़ेंक्या लोकसभा चुनाव में अपना 'बदला' ले पाएंगे शरद पवार और उद्धव ठाकरे? सर्वे में चौंकाना वाला दावा