Maharashtra News: महाराष्ट्र के सीएम देवेंद्र फडणवीस (Devendra Fadnavis) ने ईवीएम के मुद्दे पर एकबार फिर कांग्रेस को घेरा. फडणवीस ने कहा कि ''सोए हुए को जगाया जा सकता है लेकिन सोने का नाटक करने वालों को जगाया नहीं जा सकता. कांग्रेस पार्टी पूरी तरह से जानती है कि ईवीएम टैम्पर प्रूफ है. आज तक कितने ईवीएम टैम्पर करके दिखाए. चुनाव आयोग ने कहा लेकिन कांग्रेस कुछ नहीं कर पाई और ना ही कोई व्यक्ति कुछ कर पाया. कांग्रेस की नीति रही है कि चुनाव हारते हैं तो ईवीएम की बात करते हैं जीतते हैं तो लोकतंत्र जीता कहते हैं.''


प्रेस कॉन्फ्रेंस में सीएम फडणवीस ने आगे नेशनल कॉन्फ्रेंस और टीएमसी नेताओं के बयानों का हवाला देते हुए कहा, ''अब कांग्रेस को जवाब देने के लिए मेरी जरूरत नहीं है. उमर अब्दुल्ला और ममता बनर्जी ने कह दिया है कि कांग्रेस ईवीएम को गाली देना बंद करे. मेरा मानना है कि कांग्रेस को देश से माफी मांगनी चाहिए जिस प्रकार से लगातार उन्होंने भारत रत्न बाबासाहेब अंबेडकर का अपमान किया उनको चुनकर नहीं आने दिया, उनको हर बार अपमानित किया.''


'अंबेडकर के स्मारक के लिए कांग्रेस ने नहीं दी जमीन'


अंबेडकर के मुद्दे पर कांग्रेस को घेरते हुए सीएम ने कहा, ''उनके महापरिनिर्वाण के बाद स्मारक बनाने के लिए सुई के बराबर जगह नहीं दी. कई लोगों को भारत रत्न दिया लेकिन जो भारत के रत्न थे उनको भारत रत्न कांग्रेस ने नहीं दिया. अंबेडकर की जहां-जहां मूर्तियां थीं ऐसी कोई जगह मूर्ति स्थल विकसित नहीं की. ये सब बीजेपी ने किया. कांग्रेस पार्टी को हमेशा डर होता है कि नेहरू-गांधी परिवार से बड़ा कोई ना बने इसलिए उन्होंने अंबेडकर को नीचा दिखाया.''






अमित शाह के वीडियो मामले में माफी मांगे कांग्रेस- सीएम फडणवीस


महाराष्ट्र के सीएम ने आगे अमित शाह के वीडियो के मुद्दे पर भी कांग्रेस को फटकार लगाई और कहा, ''इस बात के लिए भी कांग्रेस को माफी मांगनी चाहिए कि इतनी बड़ी नेशनल पार्टी है किसी व्यक्ति का वीडियो काटकर एडिट करके चलवाती है. संसद का समय गंवाती है और साथ-साथ देश में भी लोगों को बरगलाने का काम करती है. जो उन्होंने अमित शाह जी के साथ किया. यह राजनीति का ओछापन है. क्योंकि बीजेपी, अमित शाह, पीएम मोदी अंबेडकर का अपमान सपने में भी नहीं कर सकते. कांग्रेस की जमीन खिंसक चुकी है उसे वापस पाने का प्रयास कर रही है.''


ये भी पढ़ें- BMC Election: महायुति की जीत के बाद आसान नहीं उद्धव ठाकरे की राह, इस प्लान पर काम करेगी पार्टी