Maharashtra Politics: '...लेकिन हर कोई मुख्यमंत्री नहीं बन सकता', जानें देवेन्द्र फडणवीस ने क्यों दिया बड़ा बयान
Devendra Fadnavis on Ajit Pawar: अजित पवार ने कहा था कि विधानसभा चुनाव का इंतजार करने के बजाय CM पद के लिए अभी भी दावा कर सकते हैं. उन्होंने साफ कहा कि वह 100 प्रतिशत मुख्यमंत्री बनना पसंद करेंगे.
Maharashtra Politics: महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस (Devendra Fadnavis ) ने महाविकास अघाड़ी (Maha Vikas Aghadi) को लेकर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि मुझे नहीं पता कि महा विकास अघाड़ी के भीतर क्या चल रहा है, मैंने बार-बार कहा है कि वे खुद को 'वज्र मुठ' (मुट्ठी) कह रहे हैं, लेकिन इसमें कई दरारें हैं, यह 'वज्र मुठ' (मुट्ठी) कभी नहीं हो सकती. इसके बाद से महाराष्ट्र (Maharashtra) का राजनीतिक माहौल गरमा गया है.
अजित पवार को दीं शुभकामनाएं
इससे पहले राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता अजित पवार ने मुख्यमंत्री पद की महत्वाकांक्षा जाहिर की थी. इसके बाद से ही महाराष्ट्र में जमकर राजनीति शुरू हो गई है. अजित पवार के बयान पर महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस का भी बयान सामने आया है. देवेंद्र फड़णवीस ने कहा कि "हम अजीत पवार शुभकामनाएं देते हैं".
उन्होंने कहा कि मैंने अजित पवार का इंटरव्यू नहीं देखा. किसी के मुख्यमंत्री बनने में कोई बुराई नहीं है, कई लोग इसे पसंद करते हैं, "लेकिन हर कोई मुख्यमंत्री नहीं बन सकता. मैं उन्हें मुख्यमंत्री बनने के लिए बधाई देता हूं. "
"वज्र मुठ में हैं कई दरारें"
उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फड़णवीस ने महा विकास अघाड़ी को लेकर भी बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि मुझे नहीं पता कि महा विकास अघाड़ी के भीतर क्या चल रहा है, मैंने बार-बार कहा है कि "वे खुद को 'वज्र मुठ' (मुट्ठी) कह रहे हैं, लेकिन इसमें कई दरारें हैं, यह 'वज्र मुठ' (मुट्ठी) कभी नहीं हो सकती. यह कभी भी समाप्त हो सकता है". देवेंद्र फड़वीस के इस बयान को अजित पवार के सीएम बनने वाले बयान से जोड़ कर देखा जा रहा है.
"अभी भी कर सकते हैं दावा"
जानकारी हो कि अजित पवार ने कहा था कि "उनका संगठन 2024 में राज्य में विधानसभा चुनाव का इंतजार करने के बजाय मुख्यमंत्री पद के लिए अभी भी दावा कर सकता है". उन्होंने साफ कहा कि "वह सौ प्रतिशत महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री बनना पसंद करेंगे." अजित पवार के इसी बयान के बाद महाराष्ट्र में सियासत तेज हो गई है. इसको लेकर तरह तरह के कायास लगाए जा रहे हैं. महा विकास अघाड़ी के भविष्य को लेकर भी कयास लगाए जाने लगे हैं. अब देखते हैं आगे क्या होता है.
यह भी पढ़ें : Maharashtra Politics: संजय राउत का अजित पवार को लेकर बड़ा बयान, बोले- 'महाराष्ट्र का CM बनने का है सामर्थ्य'