Maharashtra: पंकजा मुंडे के BJP छोड़ने की अटकलों पर डिप्टी CM फडणवीस बोले- 'अगर उनके मन में कोई...'
Pankaja Munde News: महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि पंकजा मुंडे बीजेपी की सीनियर नेता हैं और वो पार्टी की राष्ट्रीय सचिव भी हैं. पार्टी के सीनियर नेता उनसे बात करेंगे.
![Maharashtra: पंकजा मुंडे के BJP छोड़ने की अटकलों पर डिप्टी CM फडणवीस बोले- 'अगर उनके मन में कोई...' Devendra fadnavis says senior leaders will talk to Pankaja Munde amid rumors of her quitting bjp Maharashtra: पंकजा मुंडे के BJP छोड़ने की अटकलों पर डिप्टी CM फडणवीस बोले- 'अगर उनके मन में कोई...'](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/07/07/4eae72016c9b57cc3a9c1edc0a2cd0041688730567065129_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Devendra Fadnavis on Pankaja Munde Statement: बीजेपी नेता पंकजा मुंडे (Pankaja Munde) के कांग्रेस (Congress) में शामिल होने की अटकलों को लेकर डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस (Devendra Fadnavis) ने पत्रकारों के सवालों के जवाब दिए. प्रेस कॉन्फ्रेंस में देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि ''पार्टी के वरिष्ठ नेता पंकजा मुंडे से बात करेंगे और मुझे लगता है कि वह हमारी पार्टी के साथ काम करेंगी. ''
देवेंद्र फडणवीस ने कहा, ''पंकजा मुंडे बीजेपी की राष्ट्रीय सचिव और एक वरिष्ठ नेता हैं. उनकी भी कुछ व्यक्तिगत राय है. विशेषकर एनसीपी ने जब हमें ज्वाइन किया. यह सच है कि हमारे लोगों का एनसीपी के साथ संघर्ष रहा है और एक रात में कोई स्वीकार नहीं कर सकता. पार्टी के वरिष्ठ नेता पंकजा मुंडे से बात करेंगे अगर उनके मन में जो बात होगी, सुनी जाएगी और मुझे लगता है कि वह हमारी पार्टी के साथ काम करेंगी और पार्टी में अच्छे से नेतृत्व करेंगी..'' देवेंद्र फडणवीस से पहले पंकजा मुंडे ने कांग्रेस में जाने की खबरों को अफवाह करार दिया था.
मैं सोनिया गांधी से नहीं मिली- पंकजा मुंडे
वहीं, बीजेपी छोड़ने की अटकलों पर पंकजा मुंडे ने कहा, ''कुछ दिन पहले यह खबर आई थी कि मैं राहुल गांधी और सोनिया गांधी से दो बार मिली हूं और मैं बीजेपी छोड़ रही हूं. ऐसी खबरें पूरी तरह झूठी हैं. मैं कसम खाती हूं कि मैंने किसी और पार्टी में शामिल होने के लिए उनके नेताओं से बात नहीं की है. मैं कभी भी राहुल गांधी और सोनिया गांधी से व्यक्तिगत रूप से नहीं मिली हूं. ''
चिंतन करना चाहती हूं- पंकजा मुंडे
पंकजा ने कहा कि वह ब्रेक लेना चाहती हैं. पंकजा मुंडे ने कहा, ''2019 से जो हमारे संबंध में चर्चा चल रही है, उससे मैं थक गई हूं. एक-दो महीने ब्रेक लेना चाहती हूं. मैं सोचना चाहती हूं कि राजनीति कहां जा रही है. देश को क्या मिल रहा है. लोग यही देख रहे हैं कौन किस पार्टी में जा रहा है. कौन मंत्री बन रहा है. जनता को क्या मिल रहा है? इसके बारे में मैं चिंतन करना चाहती हूं.''
ये भी पढ़ें- Maharashtra: महाराष्ट्र की सियासी उठापटक के बीच विधानमंडल के मानसून सत्र को लेकर आई बड़ी खबर, जानें
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)