Pune News: बीजेपी नेता देवेंद्र फडणवीस ने शनिवार को कहा कि जब तक हम पानी की समस्या का समाधान नहीं कर लेते, तब तक हम किसानों की आत्महत्याओं को रोक नहीं सकते. फडणवीस ने यह बात भारतीय जैन संगठन (BJS) के राष्ट्रीय अधिवेशन को संबोधित करते हुए पुणे में कही. उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र में हमेशा से 50 प्रतिशत पानी की कमी रही है और जल संरक्षण ही एकमात्र ऐसी चीज है जो इस समस्या का समाधान कर सकती है.
देवेंद्र फडणवीस ने आगे कहा कि 2020 में, केंद्र सरकार ने एक जल स्तर रिपोर्ट तैयार की थी जिसमें बहुत ही चिंताजनक स्थिति दिखाई गई थी. भारत के सभी राज्यों में जल स्तर नीचे चला गया था, लेकिन महाराष्ट्र एकमात्र ऐसा राज्य था, जहां जल स्तर बढ़ा था.
जैन समाज लेने से ज्यादा देता है - फडणवीस
इस दौरान उन्होंने बीजेएस के कार्यों की सराहना करते हुए कहा, ''मैं मानता हूं कि पांच ट्रिलियन की इकॉनमी जो हमें तैयार करनी है उसका रास्ता आपसे ही होकर जाता है. लेकिन महत्वपूर्ण बात यह है कि भगवान महावीर जी ने हमें तत्व दिए. हमारे तीर्थंकरों ने जो तत्व दिए उसमें केवल लेना नहीं है उसमें लेने से ज्यादा देने की बात है. जैनों ने इसे कार्यान्वित किया है. इसलिए जैन समाज जितना कमाता है उससे ज्यादा देता है.''
फडणवीस ने आमिर खान के फाउंडेशन की सराहना की
कार्यक्रम में आमिर खान भी मौजूद थे. देवेंद्र फडणवीस ने पानी संगठन के कार्यों को लेकर कहा, ''कोई संगठन कोई काम करता है. लोगों को सुविधाएं तो मिलती है लेकिन लोगों को महत्व नहीं पता चलता. जैसे कहावत होता है मछली पकड़कर खिलाने की जगह मछली पकड़ना सिखाए तो जिंदगी भर मछली खा सकता है. पानी संगठन ने लोगों में जागरूकता पैदा किया. हमारे जीवन में परिवर्तन कोई ऊपर से नहीं करेगा, केवल सरकार नहीं करने वाली. हममें भी परिवर्तन की शक्ति है और यह पानी फाउंडेशन और भारतीय संगठना ने बताया है.''
ये भी पढ़ें- महाराष्ट्र में 5 दिसंबर को बनेगी नई सरकार, BJP नेता ने बताया कौन होगा अगला मुख्यमंत्री?