Devendra Fadnavis On Vasantrao Naik: महाराष्ट्र के उप-मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने पूर्व सीएम दिवंगत वसंतराव नाइक को देश के सर्वोच्च नागरिक सम्मान भारत रत्न से नवाजे जाने की मांग की है. उन्होंने सोमवार (1 जून) को कहा कि इसके लिए वो केंद्र सरकार से अनुरोध करेंगे. 


महाराष्ट्र कांग्रेस के अध्यक्ष नाना पटोले ने महाराष्ट्र विधानसभा में वसंतराव नाइक को भारत रत्न देने की मांग उठाई. आज नाइक की 111वीं जयंती है. कांग्रेस नेता  नाइक 1963 से 1975 तक राज्य के मुख्यमंत्री रहे थे.


राज्य सरकार उनकी जयंती को 'कृषि दिवस' के रूप में मनाती है. फडणवीस ने कहा, ''पूर्व सीएम नाइक को भारत रत्न से सम्मानित करने की मांग की गई है. हम उन्हें भारत रत्न से सम्मानित करने के लिए केंद्र के समक्ष मामला उठाएंगे.''


देवेंद्र फडणवीस ने दी श्रद्धांजलि


देवेंद्र फडणवीस ने वसंतराव नाइक को श्रद्धांजलि भी दी. उन्होंने कहा एक्स पर लिखा, ''वसंतराव की विरासत महाराष्ट्र का गौरव हैं. कृषि के क्षेत्र में उनके कार्य को साधुवाद. मुंबई में सरकारी आवास पर महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री वसंतराव नाइक की जयंती के अवसर पर उन्होंने उनकी तस्वीर पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया.''






नाना पटोले ने भी वसंतराव नाइक को श्रद्धांजलि दी.






नाना पटोले ने कहा कि महाराष्ट्र में हरित क्रांति के अग्रदूत पूर्व मुख्यमंत्री वसंतराव नाइक की 111वीं जयंती के अवसर पर विधान भवन के प्रांगण में उनकी प्रतिमा पर पुष्प अर्पित किए गए.


लोनावला में दिल दहला देने वाले हादसे पर मंत्री अनिल पाटिल का बड़ा बयान, 'लोग खुशी से पानी में...'