Eknath Shinde: कुछ दिन पहले कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष नाना पटोले ने दोनों उपमुख्यमंत्रियों पर निशाना साधा था. नाना पटोले ने कहा, ''दोनों उपमुख्यमंत्रियों की नजर मुख्यमंत्री की कुर्सी पर है.'' अब इसका इसका खुद महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम देवेंद्र फड़णवीस ने दिया है. शिरडी में 'शासन आप्या दारी' कार्यक्रम में बोलते हुए देवेंद्र फड़णवीस ने कहा, ''आज एक मजबूत सरकार है. कुछ लोग दिन में सपने देखते हैं. कुछ लोगों का कहना है कि 'दोनों उपमुख्यमंत्रियों की नजर मुख्यमंत्री की कुर्सी पर है.' जी हां, दोनों उपमुख्यमंत्री की नजर मुख्यमंत्री की कुर्सी पर है. लेकिन, उस सीट की सुरक्षा पर हमारी नजर है." देवेंद्र फड़णवीस ने चेतावनी देते हुए कहा, ''अगर कोई हमारे मुख्यमंत्री की ओर तिरछी नजर से देखेगा तो दो उपमुख्यमंत्री उसे उसकी जगह दिखा देंगे.''


महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम ने लगाए गंभीर आरोप
देवेंद्र फड़णवीस ने एनसीपी अध्यक्ष शरद पवार पर टिप्पणी की है. उन्होंने कहा, “मैं फिर आऊंगा” का आतंक अभी भी महसूस किया जाता है. बुधवार को राष्ट्रीय नेता ने कहा, 'फड़णवीस के बाद प्रधानमंत्री मोदी कह रहे हैं 'मैं फिर आऊंगा'. लेकिन, फड़णवीस ऐसे आए.' मैं तो उनसे यही कहता हूं, जनता मुझे फिर ले आई. हालांकि, कुछ लोगों ने बेईमानी की. इसलिए मैं राज्य में नहीं आ सका. लेकिन, याद रखें, हम उन लोगों की पूरी पार्टी लेकर आए हैं जिन्होंने हमारे साथ बेईमानी की है. इसलिए अब संदेह करने का कोई कारण नहीं है."


शरद पवार का पीएम मोदी से निशाना
महाराष्ट्र की राजनीति में इन दिनों पीएम मोदी एक बयान की खूब चर्चा है. पीएम ने 15 अगस्त के दिन लाल किले से कहा था कि मैं फिर से आऊंगा. इसके बाद उनके इस बयान पर कई नेताओं की प्रतिक्रिया सामने आई, जिसमें एक रिएक्शन एनसीपी अध्यक्ष शरद पवार का भी था. शरद पवार ने पीएम मोदी के इस बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए उन्होंने देवेंद्र फड़णवीस का नाम लिया और कहा कि देवेंद्र फड़णवीस ने भी कहा था कि मैं आऊंगा लेकिन वो उपमुख्यमंत्री बन गए. 


ये भी पढ़ें: Lok Sabha Election Survey: क्या महाराष्ट्र में NDA के सामने टिक पाएगा INDIA गठबंधन? सर्वे में सबकुछ हो गया साफ