Devendra Fadnavis on Arvind Kejriwal: जेल से जमानत मिलने के बाद दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल आज जमकर प्रचार किया. वहीं प्रचार के दौरान उन्होंने बीजेपी पर जमकर निशाना साधा. वहीं अब महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस ने सीएम केजरीवाल पर पलटवार किया है.


बीजेपी के दिग्गज नेता देवेंद्र फडणवीस ने कहा, "हार सामने देखकर केजरीवाल और पूरा इंडी गठबंधन बेचैन और बौखलाए है. केजरीवाल को यह ध्यान रखना चाहिए कि उन्हें सिर्फ प्रचार के लिए जमानत मिली है, क्लीनचीट नहीं मिली है."






 


उन्होंने आगे कहा, "विपक्ष जनता को कितना भी गुमराह कर लें, लेकिन जनता का आशीर्वाद सिर्फ और सिर्फ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ है. पीएम मोदी की उम्र के बारे में भ्रम फैलाने से उन्हें कोई फर्क नहीं पड़ेगा, क्योंकि भाजपा के संविधान में कहीं भी उम्र का प्रावधान नहीं है."


डिप्टी सीएम फडणवीस ने ये भी कहा कि सिर्फ पांच साल ही नहीं बल्कि 2029 में भी पीएम मोदी के नेतृत्व में भारत और भाजपा ही अग्रसर रहेगी. फिर एक बार मोदी सरकार."


दरअसल, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने चुनाव प्रचार के दौरान कहा कि बीजेपी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ये  नियम बनाया था कि 75 साल के बाद नेताओं को रिटायरमेंट लेना होगा.


वहीं इसके बाद आप सांसद संजय सिंह ने कहा कि अगर बीजेपी में 75 साल वाला फॉर्मुला नहीं है तो फिर लालकृष्ण आडवाणी, मुरली मनोहर जोशी, यशवंत सिंहा, सुमित्रा महाजन को रिटायर देकर दरकिनार क्यों किया गया.


ये भी पढ़ें


Lok Sabha Election: महाराष्ट्र की 11 सीटों पर थमा प्रचार का शोर, पंकजा मुंडे समेत इन नेताओं की साख दांव पर