Maharashtra: डिप्टी CM फडणवीस ने BJP अध्यक्ष नड्डा से कहा- 'चिंता न करें, महाराष्ट्र में पिछली बार से...'
Pune: देश में अप्रैल-मई, 2024 में लोकसभा चुनाव होने की उम्मीद है जबकि महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव अगले साल अक्टूबर-नवंबर में होने की संभावना है. कर्नाटक में मिली हार से बीजेपी को तगड़ा झटका लगा है.
Maharashtra News: महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने बृहस्पतिवार को भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के अध्यक्ष जे.पी. नड्डा को आश्वासन दिया कि उनकी पार्टी आगामी चुनावों में महाराष्ट्र में पहले से अधिक सीटें जीतेगी. देश में अप्रैल-मई, 2024 में लोकसभा चुनाव होने की उम्मीद है जबकि महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव अगले साल अक्टूबर-नवंबर में होने की संभावना है.
पिछले लोकसभा चुनाव में क्या हुआ था?
वर्ष 2019 के लोकसभा चुनाव में भाजपा-शिवसेना (अविभाजित) ने मिलकर महाराष्ट्र की 48 में से 41 सीट पर जीत दर्ज की थी. वहीं, इसी साल के अंत में हुए महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने 105 और शिवसेना ने 56 सीट जीती थीं. महाराष्ट्र विधानसभा में 228 सीटें हैं.
'हम पिछले चुनाव से अधिक सीटें जीतेंगे'
पुणे में बीजेपी की राज्य कार्यकारिणी की बैठक के बाद पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए फडणवीस ने कहा, ‘‘हम अपनी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष को आश्वस्त करना चाहते हैं कि उन्हें महाराष्ट्र की चिंता करने की जरूरत नहीं है. हम पिछले चुनावों की तुलना में अधिक सीटें जीतेंगे.’’
'हमारी सरकार पूरी तरह से संवैधानिक, अगला चुनाव भी जीतेंगे'
बीजेपी नेता फडणवीस ने कहा, ‘‘महाराष्ट्र सरकार पर उच्चतम न्यायालय के फैसले के बाद बीजेपी की यह पहली कार्यकारिणी बैठक है. विपक्ष द्वारा रखी गई कुल आठ में से एक भी मांग को शीर्ष न्यायालय ने स्वीकार नहीं किया. मैं बताना चाहता हूं कि हमारी सरकार पूरी तरह से संवैधानिक है और वह न केवल अपना कार्यकाल पूरा करेगी बल्कि अगला चुनाव भी जीतेगी.’’
बूथ स्तर पर पार्टी को मजबूत करने की जरूरत- डिप्टी सीएम
डिप्टी सीएम ने कहा कि आगामी चुनाव जीतने के लिए बूथ स्तर पर पार्टी को मजबूत करने की जरूरत है. फडणवीस ने कहा, ‘‘हाल ही में, हमें कर्नाटक में हार का सामना करना पड़ा. 42 स्थानों पर हम केवल 2,000 से 3,000 वोटों के अंतर से हार गए इसलिए, हर जगह बूथ स्तर पर पार्टी को मजबूत करने की जरूरत है.’’
यह भी पढ़ें: Maharashtra: किरेन रिजिजू को कानून मंत्री के पद से हटाए जाने पर संजय राउत बोले- 'ये न्याय व्यवस्था की...'