Maharashtra: 'ये सिर्फ एक फिल्म नहीं बल्कि...', The Kerala Story देखने के बाद क्या बोले देवेंद्र फडणवीस?
Film The Kerala Story: फिल्म 'द केरला स्टोरी' को लेकर कई तरह की चर्चाएं शुरू हो गई है. महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने नागपुर में इस फिल्म को देखकर अपनी प्रतिक्रिया दी है.
Devendra Fadnavis on The Kerala Story: फिल्म 'द केरला स्टोरी' की रिलीज के बाद एक अलग तरह की राजनीति शुरू हो गई है. बीजेपी और बीजेपी के नेता खुलकर फिल्म का समर्थन करते नजर आ रहे हैं. जबकि कुछ अन्य पार्टियां फिल्म पर प्रतिबंध लगाने की मांग कर रही हैं. इस बीच, आज राज्य के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने अपने कुछ सहयोगियों के साथ फिल्म द केरला स्टोरी देखी. उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के साथ बीजेपी नेता संदीप जोशी भी केरल स्टोरी फिल्म देखने नागपुर के एक मॉल पहुंचे थे.
फिल्म देखने के बाद देवेंद्र फडणवीस की प्रतिक्रिया
देवेंद्र फडणवीस ने फिल्म देखने के बाद अपनी पहली प्रतिक्रिया देते हुए कहा, फिल्म 'द केरला स्टोरी' के जरिए एक चौंकाने वाला सच लोगों के सामने आया है. दरअसल, ये सिर्फ एक फिल्म नहीं बल्कि लोगों को जागरूक करने का एक माध्यम है. देवेंद्र फडणवीस ने आगे कहा कि इस फिल्म के जरिए एक चौंकाने वाला सच पेश किया गया है. इसे मजबूती से सामने आना चाहिए. हमारी बहनों के साथ कैसा षड्यंत्र हो रहा है, यह सबके सामने आना चाहिए. इस फिल्म को देखने के बाद कई लोगों की आंखें खुल जाएंगी.
फिल्मों को टैक्स फ्री करने की मांग
बीजेपी नेताओं ने शिंदे-फडणवीस सरकार से फिल्म 'द केरला स्टोरी' को टैक्स से छूट देने की मांग की है. कुछ नेताओं की तरफ से फिल्म को फ्री में दिखाने का ऐलान भी किया जा चुका है. इस बीच मध्य प्रदेश सरकार ने फिल्म द केरला स्टोरी को टैक्स फ्री करने के बाद अब यह उत्तर प्रदेश में भी टैक्स फ्री होगी. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को इसकी घोषणा की है. बता दें, फिल्म 'द केरला स्टोरी' का जब ट्रेलर आया था तबसे ही ये फिल्म विवादों में घिर गई थी.
ये भी पढ़ें: Vishwanath Mahadeshwar Death: नहीं रहे मुंबई के पूर्व मेयर विश्वनाथ महादेश्वर, दिल का दौरा पड़ने से हुआ निधन