Devendra Fadnvis on Goa Victory: बीजेपी ने पांच राज्यों में हुए विधानसभा चुनावों में से 4 में जीत हासिल की है इसी को लेकर पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं में जबरदस्त जोश दिखाई दे रहा है. जीत के बाद बीजेपी नेता देवेंद्र फडणवीस गोवा पहुंचे जहां उनका भव्य स्वागत किया गया. इस दौरान कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि अब सेना का मतलब शिव सेना नहीं बल्की बीजेपी की सेना है. 


उन्होंने कहा, शिवसेना का मतलब 'बीजेपी सेना' है शिवसेना नहीं...शिवसेना की लड़ाई नोटा से है, बीजेपी से नहीं, एनसीपी और शिवसेना के वोट नोटा से भी कम हैं...प्रमोद को गिराने का दावा करने वाले सावंत खुद हार चुके हैं. मुंबई में आने वाले बीएमसी चुनावों को लेकर फडणवीस ने कहा कि अगली लड़ाई मुंबई में होगी. उन्होंने कहा, ''अब लड़ाई मुंबई में होगी, नगर निगम चुनाव की लड़ाई... हम किसी पार्टी के खिलाफ नहीं होंगे, हम रिश्वत और भ्रष्टाचार के खिलाफ होंगे... उत्तर प्रदेश सिर्फ एक झांकी है, महाराष्ट्र अभी आना बाकी है.''






 बीजेपी को मिली बड़ी जीत


बीजेपी ने राजनीतिक दृष्टि से महत्वपूर्ण माने जाने वाले राज्य उत्तर प्रदेश के अलावा उत्तराखंड, गोवा और मणिपुर में अपनी सत्ता बरकरार रखी, जबकि अरविंद केजरीवाल की आम आदमी पार्टी ने तीन चौथाई बहुमत के साथ पंजाब में ‘‘प्रचंड जीत’’ हासिल की है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की लोकप्रियता और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की कल्याणकारी योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन की बदौलत ‘नया इतिहास’ रचते हुए करीब तीन दशकों बाद उत्तर प्रदेश में निवर्तमान सरकार की सत्ता में वापसी हुई है. इसके साथ ही, भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के लिए होली का जश्न मनाने का मौका एक सप्ताह पहले आ गया.


यह भी पढ़ें


महाराष्ट्र में आज भी नहीं बदलेगा मौसम का मिजाज, हो सकती है झमाझम बारिश, जानें- आसमान कब होगा साफ


Maharashtra: BJP की मांग, महाराष्ट्र में विपक्षी नेताओं को झूठे मुकदमों में फंसाने की साजिश की हो CBI जांच


Maharashtra: बॉम्बे HC की टिप्पणी, कहा- 'दुर्भाग्यपूर्ण है कि महाराष्ट्र के CM और राज्यपाल को एक-दूसरे पर विश्वास नहीं करते'