महाराष्ट्र में डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस (Devendra Fadnavi) की पत्नी अमृता फडणवीस ( Amruta Fadnavis) को ब्लैकमेल करने और धमकी देने के मामले में मुंबई पुलिस ने उल्हासनगर से एक शख्स को हिरासत में लिया है. हिरासत में लिए गए आरोपी से आगे पूछताछ की जा रही है. मुंबई पुलिस ने इस बात की जानकारी दी. पुलिस के मुताबिक, गुरुवार (16 मार्च) को अमृता फडणवीस ने एक डिजानर के खिलाफ पुलिस केस दर्ज कराया. आरोपी ने अमृता फडणवीस को एक क्रिमिनल केस में हस्तक्षेप करने के लिए पैसे देने की कोशिश की और धमकाया. 


एक अधिकारी के मुताबिक, अमृता फडणवीस की शिकायत पर 20 फरवरी को मालाबार हिल पुलिस स्टेशन में एक महिला के खिलाफ एफआईआऱ दर्ज कराई गई थी. महिला की पहचान अनिष्का के तौर पर की गई थी. एफआईआर के मुताबिक, अनीक्षा पिछले 16 महीने से अमृता फडणवीस के संपर्क में थी और उनके घर पर भी विजिट किया था. अपने बयान में अमृता ने पुलिस को बताया कि उनकी अनीक्षा से पहली मुलाकात नवंबर 2021 में हुई थी.



Lok Sabha Elections: महाराष्ट्र में लोकसभा चुनाव को लेकर बड़ी खबर, ठाकरे गुट, NCP और कांग्रेस इतनी सीटों पर लड़ेगी चुनाव


मालाबार हिल पुलिस स्टेशन के अधिकारी ने कहा कि अनीक्षा ने दावा किया कि वह कपड़े, आभूषण और जूते की एक डिजाइनर थी और डिप्टी सीएम की पत्नी से इवेंट्स में पहनने का अनुरोध किया, जिससे उसके प्रोडक्ट्स को प्रमोट करने में मदद मिलेगी. 


अनीक्षा ने अमृता फडणवीस से यहां तक कहा था कि उसकी मां नहीं है और वह अपने परिवार का आर्थिक बोझ संभालती है. अधिकारी के मुताबिक, अमृता का विश्वास जीतने के बाद  अनीक्षा ने उन्हें कुछ सटोरियों के बारे में जानकारी देने का ऑफर किया जिसके जरिए उसने दावा किया कि वे पैसे कमा सकते हैं. अधिकारी ने कहा कि इसके बाद अनीक्षा ने अपने पिता को एक पुलिस मामले से निकलवाने के लिए अमृता को सीधे 1 करोड़ रुपये की पेशकश की.