Maharashtra Politics: महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम की शपथ लेने वाले बीजेपी नेता देवेंद्र फडणवीस पार्टी दफ्तर पर होने वाले जश्न के कार्यक्रम में शामिल नहीं होंगे. हालांकि इससे पहले तक सूत्रों के हवाले से ये खबरें आ रही थीं कि फडणवीस राज्य के डिप्टी सीएम बलाए जाने से नाराज चल रहे हैं. पहले चर्चा थी कि देवेंद्र फडणवीस को महाराष्ट्र का मुख्यमंत्री बनाया जाएगा लेकिन आखिरी वक्त में बीजेपी ने एकनाथ शिंदे को सीएम की गद्दी सौंप दी.


देवेंद्र फडणवीस के ऑफिस ने जानकारी दी
मगर देवेंद्र फडणवीस के ऑफिस ने जानकारी दी है कि वो सीधे 5 बजे की बैठक में हिस्सा लेंगे. इसके साथ ही ये भी बताया गया है कि देवेंद्र फडणवीस ने अपने सरकारी आवास पर मिटिंग रखी है जिसकी वजह से अधिकारी उनसे लगातार मिलने आ रहे हैं. इस वजह से फडणवीस बीजेपी दफ्तर में होने वाले जश्न में हिस्सा नहीं लेंगे. लेकिन शाम 5 बजे ताज प्रेसिडेंट होटल में विधायकों से साथ बैठक होने वाली है फडणवीस इसमें जरूर शामिल होने जाएंगे.  






बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा के अनुरोध के बाद पद स्वीकारा 
सूत्रों के मुताबिक, बीजेपी आलाकमान ने पहले ही ये तय किया हुआ था की एकनाथ शिंदे मुख्यमंत्री होंगे और बीजेपी की ओर से देवेंद्र फडणवीस उपमुख्यमंत्री होंगे. बाद में पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के अनुरोध पर देवेंद्र फडणवीस ने डिप्टी सीएम का पद स्वीकार कर लिया.


Maharashtra News: एकनाथ शिंदे के सीएम बनने के बाद राज ठाकरे ने उन्हें दिए दो सुझाव, जानें क्या कहा?


Maharashtra Weather Forecast Today: महाराष्ट्र में बारिश को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी, जानें- कब तक ऐसा ही रहेगा मौसम का मिजाज