Dhairyasheel Mohite Patil Joins NCP Sharad Pawar: महाराष्ट्र में लोकसभा चुनाव 2024 से पहले बीजेपी को गहरी चोट लगी है. 10 अप्रैल 2024 को बीजेपी से इस्तीफा देने वाले धैर्यशील पाटील ने अब शरद पवार की एनसीपी जॉइन कर ली है. NCP (SCP) के प्रदेश अध्यक्ष जयंत पाटिल का उपस्थिति में पूर्व बीजेपी नेता धैर्यशील मोहिते पाटील शरद पवार गुट में शामिल हो गए. 


एनसीपी में शामिल होते ही धैर्यशील मोहिते पाटील को माढा लोकसभा सीट से उम्मीदवार बनाया गया है. वहीं, बीजेपी ने माढा लोकसभा सीट से पहले ही अपना प्रत्याशी घोषित कर दिया है. इस सीट पर बीजेपी ने रणजीत सिंह निंबालकर को टिकट दिया है. बताया गया है कि रणजीत सिंह निंबालकर को उम्मीदवार बनाए जाने को लेकर ही नाराज चल रहे थे, जिस वजह से उन्होंने बीजेपी छोड़ने का फैसला किया. 


यह भी पढ़ें: 'आज ऐसा लगा कि BJP की घोषणा से पहले ही...' संजय निरुपम ने मैनिफेस्टो को लेकर कांग्रेस को घेरा