Rajya Sabha By Election 2024: महाराष्ट्र की खाली हुई राज्यसभा सीट के लिए बीजेपी ने धैर्यशील पाटिल को उम्मीदवार घोषित किया है. धैर्यशील पाटिल बीजेपी के जिला अध्यक्ष हैं. वो दक्षिण रायगढ़ जिले की जिम्मेदारी संभाल रहे हैं. महाराष्ट्र में राज्यसभा की दो सीटें खाली हुई थीं. नामांकन दाखिल करने की आखिरी तारीख 21 अगस्त है. माना जा रहा है कि एक सीट पर अजित पवार की एनसीपी अपना उम्मीदवार देगी.


बीजेपी के राज्यसभा सांसद पीयूष गोयल और उदयनराजे भोसले लोकसभा चुनाव जीतकर सांसद बने. इसके बाद राज्यसभा की ये दो सीटें खाली हो गईं. सूत्रों के मुताबिक, अजित पवार की एनसीपी नितिन पाटिल को टिकट देने का मन बना चुकी है. औपचारिक ऐलान होना बाकी रह गया है. 


महाराष्ट्र में एकनाथ शिंदे, अजित पवार और बीजेपी का गठबंधन है. राज्य में महायुति की सरकार में संख्याबल के लिहाज से एनडीए को राज्यसभा की दो सीटें जीतने में ज्यादा परेशानी नहीं होगी. महाराष्ट्र में राज्यसभा की कुल 19 सीटें हैं. 


महाराष्ट्र में किस पार्टी से कितने राज्यसभा सांसद?


महाराष्ट्र में राज्यसभा की कुल 19 सीटों में से अभी दो सीट खाली है. अलग-अलग पार्टियों से अभी यहां कुल 17 राज्यसभा सांसद हैं. बीजेपी की बात करें तो यहां अभी इस पार्टी के 6 सांसद हैं. वहीं, कांग्रेस के 4 राज्यसभा सांसद हैं. इसके अलावा आरपीआई से रामदास अठावले एकमात्र राज्यसभा सांसद हैं. वहीं, एकनाथ शिंदे की पार्टी शिवसेना के भी एक सांसद हैं.


इसके अलावा उद्धव ठाकरे गुट की शिवसेना (यूबीटी) को 2 राज्यसभा सदस्य हैं. वहीं, अजित पवार के नेतृत्व वाली पार्टी एनसीपी के 2 सांसद हैं. इसके शरद पवार एनसीपी (एसपी) के एकमात्र राज्यसभा सदस्य हैं. 


किस पार्टी के राज्यसभा में कौन-कौन सांसद?



  • रामदास अठावले- आरपीआई

  • अनिल सुखदेवराव बोंडे- बीजेपी

  • भागवत कराड- बीजेपी

  • अशोक चव्हाण- बीजेपी

  • अजीत माधवराव गोपचड़े-बीजेपी

  • मेधा विश्राम कुलकर्णी- बीजेपी

  • धनंजय भीमराव महादिक- बीजेपी

  • प्रियंका चतुर्वेदी- शिवसेना (यूबीटी)

  • संजय राउत- शिवसेना (यूबीटी)

  • मिलिंद मुरली देवड़ा-शिवसेना

  • चंद्रकांत हंडोरे- कांग्रेस

  • फौजिया खान- कांग्रेस

  • रजनी अशोकराव पाटील- कांग्रेस

  • इमरान प्रतापगढ़ी- कांग्रेस

  • शरद पवार- एनसीपी (एसपी)

  • प्रफुल्ल पटेल- एनसीपी

  • सुनेत्रा पवार- एनसीपी


ये भी पढ़ें:


बदलापुर की घटना पर प्रियंका चतुर्वेदी का शिंदे सरकार पर हमला, 'महिलाएं सुरक्षा मांग रहीं, योजनाएं नहीं'