इस्तीफे के दबाव के बीच महाराष्ट्र कैबिनेट की बैठक में नहीं पहुंचे धनंजय मुंडे, जानें क्या है वजह?
Dhananjay Munde News: धनंजय मुंडे की तरफ से मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और उपमुख्यमंत्री अजित पवार को कैबिनेट बैठक में शामिल नहीं होने को लेकर सूचित कर दिया गया था.

Dhananjay Munde News: महाराष्ट्र के मंत्री और अजित पवार गुट के नेता धनंजय मुंडे आंख की सर्जरी की वजह से मंगलवार (11 फरवरी) को कैबिनेट की बैठक में शामिल नहीं हुए. एक आधिकारिक बयान के अनुसार, डॉक्टरों ने मुंडे को सर्जरी के बाद 10 दिनों तक धूप और तेज रोशनी में जाने से बचने की सलाह दी है. फडणवीस सरकार में मुंडे खाद्य, नागरिक आपूर्ति और उपभोक्ता संरक्षण मंत्री हैं.
वो बीड जिले में सरपंच संतोष देशमुख की हत्या से जुड़े जबरन वसूली के एक मामले में अपने करीबी सहयोगी वाल्मीक कराड की गिरफ्तारी को लेकर आलोचनाओं का सामना कर रहे हैं.
डॉक्टर्स ने क्या कहा?
सूत्रों ने कहा कि वरिष्ठ नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ टी पी लहाने की देखरेख में मंत्री की दोनों आंखों की सर्जरी हुई है. प्रक्रिया को छह दिन हो चुके हैं और वह डॉक्टर्स की सलाह पर आराम कर रहे हैं.
अधिकारियों ने पुष्टि की है कि मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और उपमुख्यमंत्री अजित पवार को कैबिनेट बैठक में शामिल नहीं होने को लेकर सूचित कर दिया गया था. बयान में कहा गया है कि कैबिनेट बैठक से उनकी अनुपस्थिति के पीछे कोई अन्य कारण नहीं है.
बता दें कि विपक्षी पार्टियां सरपंच संतोष देशमुख की हत्या के मामले में धनंजय मुंडे से इस्तीफे की मांग कर रहा है.
इस्तीफे को लेकर सीएम ने क्या कहा?
इसको लेकर जब पिछले दिनों मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस से सवाल किया गया तो उन्होंने कहा, ''धनंजय मुंडे मेरे मंत्रिमंडल में मंत्री हैं. जहां तक उनके इस्तीफे की मांग का सवाल है, अजित पवार पहले ही अपना रुख स्पष्ट कर चुके हैं. अजित पवार द्वारा लिया गया फैसला ही आधिकारिक होगा."
वहीं जब धनंजय मुंडे से इस्तीफे को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि मुझे हत्या के बाद से ही निशाने पर लिया जा रहा है, लेकिन मैंने इस बारे में एक शब्द भी नहीं कहा. उन्होंने कहा कि सरपंच के परिवार को न्याय दिलाना ज्यादा जरूरी है कि राजनीति लाभ के लिए एक विशेष समुदाय को निशाना बनाना और इस्तीफा देना जरूरी है.
सरपंच की हत्या की जांच आपराधिक जांच विभाग (सीआईडी) के एक विशेष जांच दल (एसआईटी) द्वारा की जा रही है. संतोष देशमुख की हत्या के मामले में जबरन वसूली का आरोप सामने आया है.
क्या महाराष्ट्र में बंद होगी शिवभोजन थाली जैसी योजनाएं? समझें क्यों खूब हो रही चर्चा
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

