Dhananjay Munde News: महाराष्ट्र के मंत्री और एनसीपी नेता धनंजय मुंडे ने प्रदेश के डिप्टी सीएम अजित पवार से मुलाकात की है. बीड के सरपंच संतोष देशमुख की हत्या को लेकर प्रदेश में गरमाई राजनीति के बीच उनकी ये मुलाकात काफी अहम मानी जा रही है. हालांकि धनंजय मुंडे ने पार्टी प्रमुख और उपमुख्यमंत्री से मुलाकात के पीछे नए साल की शुभकामनाएं देना और विभागों के कार्यों की जानकारी देना बताया है.
मुंबई में डिप्टी सीएम अजित पवार से मुलाकात के बाद महाराष्ट्र के मंत्री धनंजय मुंडे ने कहा, ''मैं उन्हें नए साल की शुभकामनाएं देने गया था. साथ ही मैंने उपमुख्यमंत्री को विभाग का कार्यभार संभालने के बाद से किए गए कार्यों के बारे में जानकारी दी.''
धनंजय मुंडे को महाराष्ट्र मंत्रिमंडल से हटाने की मांग
बीड के सरपंच संतोष देशमुख की हत्या को लेकर राज्य में सियासी पारा चढ़ा हुआ है. इस बीच पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक कई पार्टियों के नेताओं के एक प्रतिनिधिमंडल ने सोमवार (06 जनवरी) को महाराष्ट्र के राज्यपाल सी पी राधाकृष्णन से मुलाकात की. प्रतिनिधिमंडल ने बीड के सरपंच की हत्या मामले की निष्पक्ष जांच सुनिश्चित करने के लिए मंत्री धनंजय मुंडे को राज्य मंत्रिमंडल से हटाने की मांग की है.
इस प्रतिनिधिमंडल में कांग्रेस विधायक विजय वडेट्टीवार और बीजेपी विधायक सुरेश धस शामिल रहे. इन नेताओं ने राज्यपाल को एक ज्ञापन सौंपा और उनसे इस मसले को लेकर उचित कार्रवाई करने का आग्रह किया. जिससे कानून के शासन को बनाए रखने और न्याय व्यवस्था में जनता का भरोसा बनाए रखने में मदद मिलेगी.
बता दें के महाराष्ट्र के बीड जिले के मसाजोग के सरपंच देशमुख को 9 दिसंबर को कथित तौर पर कुछ लोगों द्वारा पनचक्की परियोजना का संचालन कर रही एक कंपनी से जबरन वसूली के प्रयास का विरोध करने को लेकर किडनैप कर लिया गया था और बाद में उनकी हत्या कर दी गई थी. पुलिस ने अब तक हत्या के मामले में 7 लोगों को गिरफ्तार किया है. इसमें वाल्मिक कराड भी शामिल है. कराड ने सीआईडी ऑफिस में आत्मसमर्पण किया था. वाल्मिक कराड को मंत्री धनंजय मुंडे का करीबी माना जाता है.
ये भी पढ़ें: Maharashtra: सरपंच हत्या मामले में धनंजय मुंडे के इस्तीफे की हो रही मांग, छगन भुजबल बोले, 'CM ने पहले ही...'