Maharashtra Lok Sabha Election: आगामी लोकसभा चुनावों को लेकर सभी पार्टियों ने कमर कस ली है. सत्तारूढ़ बीजेपी को हराने के लिए सभी विपक्षी दलों ने रणनीति बनानी शुरू कर दी है. महाराष्ट्र में विधानसभा की 48 सीटें हैं. शिंदे गुट की शिवसेना और बीजेपी के साथ-साथ एमवीए में भी सीटों के बंटवारे को लेकर बातचीत की दिशा में आगे बढ़ रही है लेकिन अभी तक सीटों के बंटवारे को लेकर कोई 'फॉर्मूला' नहीं निकला है.


धनंजय मुंडे बोले- अभी तक उम्मीदवारी पर कोई फैसला नहीं


इसी बीच राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) के नेता और महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री धनंजय मुंडे ने कहा है कि अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव के लिए उनकी उम्मीदवारी पर कोई फैसला नहीं हुआ है. हालांकि, उन्होंने विश्वास जताया कि एनसीपी बीड लोकसभा सीट पर चुनाव जीतेगी. इस समय बीड से धनंजय मुंडे की चचेरी बहन प्रीतम मुंडे बीजेपी की सांसद हैं, जो दिवंगत बीजेपी नेता गोपीनाथ मुंडे की बेटी हैं. 


2019 में परली विधानसभा सीट से चुनाव जीते थे धनंजय मुंडे
एनसीपी नेता धनंजय मुंडे ने 2019 के महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में गोपीनाथ मुंडे की बेटी और प्रीतम की बहन पंकजा मुंडे को बीड जिले की परली विधानसभा सीट से हरा दिया था. 


'बीड लोकसभा सीट से चुनाव जीतेगी एनसीपी'
बीड में रविवार को संवाददाताओं से बातचीत में धनंजय ने कहा, ‘‘मेरे लिए बीड लोकसभा सीट या दिल्ली अभी बहुत दूर है. पहले लोकसभा चुनाव और फिर राज्य विधानसभा चुनाव हैं. हमें विश्वास है कि एनसीपी बीड लोकसभा सीट पर चुनाव जीतेगी.’’ उन्होंने कहा, ‘‘लेकिन, जहां तक मेरी उम्मीदवारी की बात है, मेरी पार्टी ने मुझसे कुछ नहीं कहा है.’’ राकांपा नेता ने कहा कि उनके लिए दिल्ली 20-25 साल दूर है.  एक रिपोर्ट की मानें तो  महा विकास अघाड़ी (MVA) में 16-16-16 सीटों पर चुनाव लड़ने का अघोषित समझौता हो गया, हालांकि अजित पवार ने इस तरह के किसी फॉर्मूले को नकार दिया था.


यह भी पढ़ें: Maharashtra: पुणे सीट पर अजित पवार का दावा तो कांग्रेस के कान खड़े, अब संजय राउत बोले- 'सबको थोड़ा-थोड़ा...'